“भेजूं क्या तुझे ऊपर?”…देखते ही देखते अखाड़े में बदली अस्पताल की लिफ्ट, मिनट से पहले वीडियो हुई वायरल

“भेजूं क्या तुझे ऊपर?”…देखते ही देखते अखाड़े में बदली अस्पताल की लिफ्ट, मिनट से पहले वीडियो हुई वायरल


Last Updated:

Khandwa Dispute Over Lift Button: खंडवा जिला अस्पताल की लिफ्ट में बटन दबाने को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. झूमा-झटकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. पढ़िए पूरी खबर. …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • लिफ्ट का बटन दबाने को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए.
  • मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते झूमा-झटकी का रूप ले लिया.
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल .

अस्पताल की लिफ्ट जहां मरीज और तीमारदार राहत की उम्मीद में खड़े होते हैं, वहां सोमवार को खंडवा जिला अस्पताल में जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया. यहां लिफ्ट के अंदर केवल एक बटन दबाने को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते झूमा-झटकी का रूप ले लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बटन दबाने पर शुरू हुई बहस, फिर गिरे लात-घूंसे

घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. अस्पताल की लिफ्ट में कुछ लोग खड़े थे. तभी एक युवक ने चौथे फ्लोर का बटन दबाया. पीछे खड़े युवक ने तंज कसते हुए पूछाक्यों दबा दिया ये बटन?” पहले युवक ने भी पलटकर जवाब दिया भेजूं क्या तुझे ऊपर?” बस, इतना काफी था. दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और फिर कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की होने लगी. लिफ्ट में मौजूद बाकी लोग डर कर बाहर निकल गए.

“भाई, ये अस्पताल है… अखाड़ा नहीं!”

घटना के दौरान लिफ्ट का दरवाजा खुला रह गया, लेकिन दोनों युवकों का गुस्सा नहीं थमा. जब हंगामा बढ़ता गया, तो अस्पतालकर्मी और बाहर मौजूद लोग वहां पहुंच गए. किसी ने आवाज लगाई भाई, ये अस्पताल है… अखाड़ा नहीं!” तब जाकर माहौल शांत हुआ.

वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों ने ली चुटकी

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों युवकों की बहस और हाथापाई साफ देखी जा सकती है.

एक शख्स ने तंज कसते हुए कहाअरे भइया, अस्पताल आए हो इलाज कराने या लड़ाई करवाने?”

इस पर मौके पर मौजूद कई लोग मुस्कुरा दिए.

क्या गुस्से पर लगाम नहीं लग सकती?

यह घटना केवल एक झगड़ा नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतावनी भी है. क्या हम सार्वजनिक जगहों पर अपना संयम नहीं रख सकते? छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना, मारपीट करना एक बदले हुए व्यवहार की तस्वीर है.

homemadhya-pradesh

“भेजूं क्या तुझे ऊपर?”…देखते ही देखते अखाड़े में बदली अस्पताल की लिफ्ट!



Source link