भोपाल-नागपुर के दो चोर विदिशा में गिरफ्तार: 9 लाख के जेवरात, टीवी और दो बाइक बरामद; दो अलग-अलग मकानों से की थी चोरी – Vidisha News

भोपाल-नागपुर के दो चोर विदिशा में गिरफ्तार:  9 लाख के जेवरात, टीवी और दो बाइक बरामद; दो अलग-अलग मकानों से की थी चोरी – Vidisha News



विदिशा में दो घरों में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने भोपाल और नागपुर के रहने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 9 लाख रुपए कीमती माल बरामद किया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवर, नगदी, टीवी और दो मोटरसाइकिल शामिल है

.

विदिशा में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, निगरानी बदमाशों से पूछताछ की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई।

भोपाल के चांदबाड़ी निवासी 23 वर्षीय रोहित रजक और नागपुर के गांधीबाग निवासी 24 वर्षीय ग्यानी शंकर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।

पहले घर से 7 लाख का सामान की चोरी 19 जुलाई को मुखर्जी नगर कॉलोनी निवासी रामकृष्ण रघुवंशी के घर में चोरी की गई थी। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ली थी। इस मामले में पुलिस ने दो सोने की झुमकी, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, पांच जोड़ी चांदी की पायल, एक करधौनी, सात चांदी के सिक्के और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

दूसरे घर से TV और चांदी के जेवर चोरी दूसरी चोरी की वारदात भगत सिंह कॉलोनी में हुई थी। यहां रेखा लोधी के सूने घर से चोर 43 इंच की सेमसंग टीवी, चांदी की पायल, बिछूड़ी और एक मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये का माल जब्त किया है।



Source link