मंदसौर टीआई ने 103 KM साइकिल चलाई: ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक – Mandsaur News

मंदसौर टीआई ने 103 KM साइकिल चलाई:  ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक – Mandsaur News



टीआई राठौर ने बताया कि यात्रा 15 जुलाई से शुरू हुए राज्य स्तरीय अभियान के प्रचार-प्रसार का हिस्सा है, जो 30 जुलाई तक चलेगा।

मध्यप्रदेश पुलिस के नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत मंदसौर पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने नवाचार करते हुए 103 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा की। उन्होंने मंदसौर से रतलाम के बिलपांक

.

टीआई राठौर ने बताया कि यह यात्रा 15 जुलाई से शुरू हुए राज्य स्तरीय अभियान के प्रचार-प्रसार का हिस्सा है, जो 30 जुलाई तक चलेगा। सोमवार सुबह 4 बजे मंदसौर से साइकिल पर निकले टीआई, 6 घंटे की यात्रा कर दोपहर में रतलाम जिले के बिलपांक थाने पहुंचे। उन्होंने रास्ते में मिलने वाले लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।

नशे के खिलाफ लगातार जागरूकता कार्यक्रम मंदसौर पुलिस अब तक कई जागरूकता कार्यक्रम कर चुकी है- स्कूलों में सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर अभियान और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया जा रहा है कि नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं, समाज और परिवार के लिए भी नुकसानदायक है।

स्वस्थ जीवन के लिए नशे से दूरी जरूरी: पुलिस टीआई राठौर ने कहा कि यह साइकिल यात्रा इस बात का प्रतीक है कि अगर हम चाहें तो स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। यह सिर्फ कानून का नहीं, बल्कि समाज का भी दायित्व है कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाएं।



Source link