मसाज तक देगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ी, रेंज 548 किलोमीटर, यूरोप-ऑस्ट्रेलिया में परखा गया लोहा

मसाज तक देगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ी, रेंज 548 किलोमीटर, यूरोप-ऑस्ट्रेलिया में परखा गया लोहा


New Electric Car : MG कंपनी ने भारत में अपनी नई और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार MG M9 लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये रखी गई है. यह कार उन लोगों के लिए है, जो लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ी का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं. इसे MG की खास डीलरशिप MG Select के ज़रिए बेचा जाएगा, जहां से आने वाले समय में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster भी उपलब्ध होगी. JSW MG का प्लान है कि MG Select को पूरे देश में धीरे-धीरे बढ़ाया जाए. पहले फेज में यह 13 शहरों के 14 शोरूम में उपलब्ध होगी.

MG M9 को बुक करने के लिए ग्राहक को सिर्फ 1 लाख रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी. इस कार की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और लंबी रेंज. इसमें फ्रंट व्हील पर 245 पीएस की ताकत और 350 एनएम टॉर्क वाली मोटर लगी है, जिसे पावर मिलती है 90 kWh की बड़ी बैटरी से. ये बैटरी 160 kW डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 1 घंटे 30 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है, जबकि 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज सिर्फ 30 मिनट में हो जाता है. अगर आप इसे सामान्य 11 kW एसी चार्जर से चार्ज करते हैं, तो इसमें करीब 10 घंटे लगते हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 548 किलोमीटर तक चल सकती है.

कितने रंगों में मिलेगी ये MG M9

कार के लुक्स की बात करें तो MG M9 को तीन रंगों में लाया गया है- सफेद (Pearl Lustre White), काला (Metal Black) और ग्रे (Concrete Grey). इसके आगे की तरफ पतली LED हेडलाइट्स और एक ग्रिल दी गई है, जो इसे प्रीमियम फील देती है. पीछे की ओर वाटरफॉल स्टाइल LED टेललाइट्स दी गई हैं. 19 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स और सेल्फ-सीलिंग टायर्स के साथ यह कार हर मौसम में बेहतर ग्रिप देती है. इसके ORVMs (साइड मिरर) हीटेड हैं, जिससे बारिश या धुंध में भी साफ नजर आता है.

अंदर लगी हैं प्रेसिडेंशियल सीट्स

इस कार का इंटीरियर भी किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. खासतौर से पिछली सीटें बहुत ही आरामदायक हैं, जिन्हें ‘प्रेसिडेंशियल सीट्स’ कहा जाता है. इनमें 16 तरह से एडजस्टमेंट, हीटिंग, कूलिंग और 8 मसाज मोड दिए गए हैं. ड्यूल सनरूफ और 64 कलर की एंबिएंट लाइटिंग से केबिन और भी आकर्षक लगता है. एक शानदार 13-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है.

सिर्फ पीछे नहीं, आगे की सीटें भी उतनी ही आरामदायक हैं. ड्राइवर के लिए 12 तरह की एडजस्टमेंट के साथ मेमोरी फंक्शन है और सामने वाली सीट में भी 8 तरह की पावर एडजस्टमेंट दी गई है. दोनों सीटों में मसाज की सुविधा है जो इस सेगमेंट में पहली बार दी जा रही है. कार में 12.3 इंच की बड़ी टच स्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल रियर व्यू मिरर दिया गया है. तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम हर सीट पर अलग-अलग तापमान का आनंद लेने देता है.

7 एयरबैग्स की सिक्योरिटी

सुरक्षा के मामले में भी MG M9 काफी बढ़िया मानी जा रही है. इसमें 7 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं और इसे यूरोप और ऑस्ट्रेलिया की क्रैश टेस्ट एजेंसियों से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसका ढांचा मजबूत स्टील से बना है और इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक भी दी गई है, जिससे यह स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव देती है. बाकी सभी MG कारों की तरह, यह भी इंटरनेट से जुड़ी कार है.



Source link