MG M9 को बुक करने के लिए ग्राहक को सिर्फ 1 लाख रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी. इस कार की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और लंबी रेंज. इसमें फ्रंट व्हील पर 245 पीएस की ताकत और 350 एनएम टॉर्क वाली मोटर लगी है, जिसे पावर मिलती है 90 kWh की बड़ी बैटरी से. ये बैटरी 160 kW डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 1 घंटे 30 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है, जबकि 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज सिर्फ 30 मिनट में हो जाता है. अगर आप इसे सामान्य 11 kW एसी चार्जर से चार्ज करते हैं, तो इसमें करीब 10 घंटे लगते हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 548 किलोमीटर तक चल सकती है.
कितने रंगों में मिलेगी ये MG M9
अंदर लगी हैं प्रेसिडेंशियल सीट्स
इस कार का इंटीरियर भी किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. खासतौर से पिछली सीटें बहुत ही आरामदायक हैं, जिन्हें ‘प्रेसिडेंशियल सीट्स’ कहा जाता है. इनमें 16 तरह से एडजस्टमेंट, हीटिंग, कूलिंग और 8 मसाज मोड दिए गए हैं. ड्यूल सनरूफ और 64 कलर की एंबिएंट लाइटिंग से केबिन और भी आकर्षक लगता है. एक शानदार 13-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है.
7 एयरबैग्स की सिक्योरिटी
सुरक्षा के मामले में भी MG M9 काफी बढ़िया मानी जा रही है. इसमें 7 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं और इसे यूरोप और ऑस्ट्रेलिया की क्रैश टेस्ट एजेंसियों से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसका ढांचा मजबूत स्टील से बना है और इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक भी दी गई है, जिससे यह स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव देती है. बाकी सभी MG कारों की तरह, यह भी इंटरनेट से जुड़ी कार है.