Last Updated:
MP Congress Politics : धार जिले के मांडू में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर खत्म हो गया है. शिविर में कांग्रेस नेताओं ने 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय की. पार्टी ने हर सीट के जातीय और सामाजिक स…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हर सीट के लिए टारगेट रणनीति
- सोशल मीडिया पर एक्टिव कांग्रेस
- 2028 में सत्ता वापसी का संकल्प
डिजिटल रणनीति और सोशल मीडिया पर फोकस
शिविर में कांग्रेस ने तय किया कि अब पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी आक्रामक होगी. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को डिजिटल ट्रेनिंग दी. उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में डिजिटल उपस्थिति जरूरी है और हर विधायक जनता से जुड़े मुद्दों को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उठाएगा. कांग्रेस ने तय किया है कि पार्टी का डिजिटल सेल हर विधानसभा पर नजर रखेगा और जन मुद्दों से जुड़े कंटेंट को आगे बढ़ाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर किया जाएगा.
शिविर की शुरुआत मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा के सेशन से हुई, जिसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साह, नेतृत्व और लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने का संदेश दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजनीति में भी मोटिवेशन जरूरी है, ताकि कार्यकर्ता जोश और दिशा के साथ काम कर सकें.
कांग्रेस के मोटिवेशनल सेशन पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, बयानबाजी तेज
मांडू में कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर के दौरान मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा के सेशन को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. कांग्रेस ने जहां इसे संगठनात्मक ऊर्जा बढ़ाने का प्रयास बताया है, वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस की “हताशा” और “विचारहीनता” का प्रमाण कहा है.
भाजपा का हमला: भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “जब पार्टी विचारहीन हो जाती है तो उसे मार्केट से मोटिवेशन खरीदना पड़ता है. कांग्रेस लीडरलेस और क्राइसिस मोड में है. जिस पार्टी की विचारधारा ही गायब हो, वह क्या संकल्प लेगी?” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अब जनता से पूरी तरह कट चुकी है.
वासु चौरे टीवी रिपोर्टर और एंकर हैं. डिजिटल और टीवी चैनल में 4 साल सक्रिय पत्रकारिता का अनुभव. 2018 में माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल से पत्रकारिता में ग्रेजुएट और फिर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल से सम…और पढ़ें
वासु चौरे टीवी रिपोर्टर और एंकर हैं. डिजिटल और टीवी चैनल में 4 साल सक्रिय पत्रकारिता का अनुभव. 2018 में माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल से पत्रकारिता में ग्रेजुएट और फिर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल से सम… और पढ़ें