मार्केट में वापस आ रही Tata Nano, 40kmpl तक मिलेगा माइलेज, कीमत से भी उठा पर्दा

मार्केट में वापस आ रही Tata Nano, 40kmpl तक मिलेगा माइलेज, कीमत से भी उठा पर्दा


नई दिल्ली. कुछ सालों पहले टाटा नैनो इंडिया की सबसे फेमस कारों में शुमार की जाती थी. इंडियन मार्केट में इसकी एंट्री एक क्रांति थी. अब ये आइकॉनिक कार (Tata Nano 2025) मार्केट में वापसी कर रही है, जिसमें किफायती कीमत और कई फीचर्स शामिल हैं. इसकी बेहतरीन माइलेज, नए फीचर्स और सेफ्टी के साथ, यह आज के भारतीय परिवारों के लिए तैयार किया जा रहा है. आइए, इस बारे में और डिटेल में जानते हैं.

40 किमी/लीटर की माइलेज
40 किमी/लीटर की माइलेज के साथ, यह शहर के ड्राइवरों और पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. छोटे परिवारों के लिए जो एक सस्ती और हैंडी कार की तलाश में हैं, उनके लिए ये एक बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है.

कैसी दिखेगी नई नैनो?
नई टाटा नैनो प्रीमियम हैचबैक जैसी दिखती है इसमें हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) हैं. बोल्ड अलॉय व्हील्स और नए कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं. सिर्फ 3.1 मीटर की लंबाई और 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, यह भारत के व्यस्त शहर के ट्रैफिक और पार्किंग के लिए आइडियल है.

624 सीसी ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
इसमें 624 सीसी ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो लगभग 38 पीएस की पावर और 51 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल हैं. फ्यूचर में टर्बो-पेट्रोल, सीएनजी और ईवी मॉडल्स भी प्लान किए गए हैं जिनकी रेंज 250 किमी तक हो सकती है.

फीचर्स क्या हैं?
प्रीमियम लुक और उपयोगिता को मिलाते हुए, इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले), डिजिटल ड्राइवर क्लस्टर, स्टीयरिंग ऑडियो कंट्रोल्स, ब्लूटूथ, यूएसबी, एयूएक्स सपोर्ट, पावर विंडोज और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं. सनरूफ और कंफर्टेबल रेक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स भी शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स में 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और कैमरा, मजबूत स्टील बॉडी शेल, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, ईएससी और साइड इम्पैक्ट बीम्स शामिल हैं.

कीमत क्या है?
फीचर-रिच टाटा नैनो 2025 की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 2.80 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि कुछ शुरुआती ट्रिम्स लगभग 1.45 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकते हैं. ईवी वेरिएंट की कीमत 5-7 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि टाटा EMI ऑप्शन भी ऑफर करता है, जिससे आप 1,000-1,500 रुपये की मिनिमम पेमेंट के साथ कार खरीद सकते हैं.



Source link