मुरैना में शराब दुकान के पास महिलाओं में मारपीट: रहवासियों ने कहा-आए दिन होता है विवाद, शराब दुकान हटाने की मांग – Morena News

मुरैना में शराब दुकान के पास महिलाओं में मारपीट:  रहवासियों ने कहा-आए दिन होता है विवाद, शराब दुकान हटाने की मांग – Morena News



मुरैना शहर के माल गोदाम रोड पर उस समय शोर शराबे का माहौल बन गया जब शराब की दुकान के पास खानाबदोश समुदाय की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज शुरू हो गई। यह पूरा घटनाक्रम आधे घंटे तक चला, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और राहगीरों को भारी परे

.

बता दें कि, यहां खानाबदोश समुदाय की कुछ महिलाएं आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गईं और देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया। एक-दूसरे पर हाथापाई और अपशब्दों की बौछार के साथ शुरू हुआ यह विवाद सड़क पर मौजूद लोगों के लिए तमाशा बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो महिलाओं ने उन्हें भी उल्टा जवाब दे दिया।

रोज लगता महिलाओं का जमघट

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं। रोज सुबह से ही कुछ महिलाएं और पुरुष शराब की दुकान पर पहुंच जाते हैं और नशे की हालत में आपस में झगड़ने लगते हैं। इससे क्षेत्र का माहौल दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि मोहल्ले में शराब दुकान होने से महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

रहवासियों ने कई बार की मांग

रहवासियों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर शराब दुकान को रिहायशी इलाके से हटाने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नतीजतन, आए दिन यहां पर गाली-गलौज, झगड़े और हंगामे जैसी घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस शराब दुकान को जल्द से जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, ताकि मोहल्ले में शांति और सुरक्षा का माहौल बन सके।



Source link