रायसेन के सिलवानी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, मौत: मंडी में उपज बेचकर लौट रहा थे, रपटे पर अनियंत्रित होकर पलटी, तीन घायल – Raisen News

रायसेन के सिलवानी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, मौत:  मंडी में उपज बेचकर लौट रहा थे, रपटे पर अनियंत्रित होकर पलटी, तीन घायल – Raisen News



सिलवानी के प्रतापगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। सोमवार देर रात की यह घटना खमकुआ-ग्राम संरा सड़क पर स्थित रपटे पर हुई। नागझिरी निवासी 55 वर्षीय राधेलाल आदिवासी कृषि उपज मंडी में मूंग बेचकर ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। इस

.

घायलों को सिलवानी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक राधेलाल का पोस्टमार्टम सिलवानी अस्पताल में किया जा रहा है। जैथारी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी घायल नागझिरी गांव के रहने वाले हैं।



Source link