सिलवानी के प्रतापगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। सोमवार देर रात की यह घटना खमकुआ-ग्राम संरा सड़क पर स्थित रपटे पर हुई। नागझिरी निवासी 55 वर्षीय राधेलाल आदिवासी कृषि उपज मंडी में मूंग बेचकर ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। इस
.
घायलों को सिलवानी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक राधेलाल का पोस्टमार्टम सिलवानी अस्पताल में किया जा रहा है। जैथारी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी घायल नागझिरी गांव के रहने वाले हैं।