विदिशा में नशामुक्ति को लेकर निकली साइकिल रैली: 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने लिया भाग; ‘नशा छोड़ो, जीवन संवारो’ के नारे लगाए – Vidisha News

विदिशा में नशामुक्ति को लेकर निकली साइकिल रैली:  500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने लिया भाग; ‘नशा छोड़ो, जीवन संवारो’ के नारे लगाए – Vidisha News


विदिशा में पुलिस मुख्यालय के ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत एक्सीलेंस स्कूल से दुर्गा नगर चौराहे तक साइकिल रैली निकाली गई। इसमें 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

.

रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में ‘नशा छोड़ो, जीवन संवारो’ और ‘हम युवा हैं, नशे से दूर हैं’ जैसे नारे लिखे पोस्टर-बैनर लिए हुए थे। शहर की सड़कों पर नशा विरोधी नारों से जागरूकता का माहौल बना।

पुलिस अधिकारियों ने की सराहना इस मौके पर उप पुलिस महानिरीक्षक (देहात रेंज) भोपाल ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे, स्कूल प्राचार्य और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने छात्रों के उत्साह की सराहना की।

‘नशा शरीर और भविष्य दोनों को नुकसान पहुंचाता है’ उप पुलिस महानिरीक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा शरीर को बर्बाद करता है और पढ़ाई में रुकावट डालता है। दोस्त या समाज का दबाव इसे बढ़ा सकता है, लेकिन खुद को मजबूत बनाकर इससे दूर रहना जरूरी है।

छात्रों से किया घर-घर जागरूकता का आग्रह उन्होंने कहा कि छात्र नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता के वाहक बनें और इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाएं। रैली को सफल बनाने में पुलिस विभाग और स्कूल प्रशासन का सहयोग रहा।

देखिए तस्वीरें…



Source link