विराट के भतीजे और सहवाग के बेटे में ‘लड़ाई’…IPL वाले राठी भी बीच में कूदेंगे

विराट के भतीजे और सहवाग के बेटे में ‘लड़ाई’…IPL वाले राठी भी बीच में कूदेंगे


Last Updated:

Delhi Premier League का दूसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस लीग में कई अनुभवी प्लेयर्स के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी दम दिखाते नजर आएंगे.

आर्यवीर कोहली और आर्यवीर सहवाग की दिल्ली प्रीमियर लीग में टक्कर

हाइलाइट्स

  • 2 अगस्त से दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत
  • महिलाओं की प्रतियोगिता 17 अगस्त से शुरू होगी
  • दिग्गजों के साथ-साथ कई युवा उभरते प्लेयर्स पर नजर
नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) दो अगस्त से पुरुषों की प्रतियोगिता के साथ शुरू होगी जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता 17 अगस्त से खेली जाएगी. पुरुषों का फाइनल 31 अगस्त को होगा. पुरुष वर्ग में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं.

किस ग्रुप में कौन सी टीम?
ग्रुप ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स जबकि ग्रुप बी में वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 शामिल हैं.

ईस्ट दिल्ली राइडर्स है डिफेंडिंग चैंपियन
तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में एक दूसरे का सामना करेंगी, जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर एक में हारने वाली टीम से क्वालीफायर दो में भिड़ेगी. इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में क्वालीफायर एक की विजेता टीम का सामना करेगी. पिछले सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली को हराकर खिताब जीता था.

17 अगस्त से वीमेंस इवेंट की शुरुआत
महिलाओं की प्रतियोगिता 17 से 24 अगस्त तक खेली जाएगी. इसमें चार टीम भाग लेंगी जो एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में जगह बनाएंगी.

विराट का भतीजा और सहवाग का बेटा
दूसरे सीजन में विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर और वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग भी एक्शन में नजर आएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ही उभरते सितारों का नाम आर्यवीर ही है. कोहली के भतीजे को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने तो वीरू के बेटे को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदा है. इनके अलावा दिग्वेश राठी, सिमरजीत सिंह, नीतीश राणा, प्रिंस यादव सरीखे जाने-पहचाने नाम भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

विराट के भतीजे और सहवाग के बेटे में ‘लड़ाई’…IPL वाले राठी भी बीच में कूदेंगे



Source link