डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी। रिपोर्टिंग समय सुबह 10 बजे का रहेगा। काउंसिलिंग के पहले विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल पर पंजीयन करान
.
विवि के एडमिशन सेल के मुताबिक काउंसिलिंग के लिए कटऑफ, सीटों की जानकारी, काउंसिलिंग स्थल एवं अन्य जानकारी जल्दी ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। यदि कोई आवेदक किसी विशेष कारण से काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं हो पा रहा है तो वह अपना प्रतिनिधि भेज सकता है। वहीं विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए तीसरी काउंसिलिंग 22 जुलाई को होगी। काउंसिलिंग के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 10 बजे का रहेगा। एडमिशन से जुड़ी जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के ई-मेल admission@dhsgsu.edu .in तथा फोन नंबर-07582-297123 पर भी संपर्क कर सकते हैं।