वीडियो वायरल, सिस्टम डोला! खड्डी खुर्द में सड़क बनी, एंबुलेंस घर तक पहुंची, लीला साहू की सोशल मीडिया ताकत

वीडियो वायरल, सिस्टम डोला! खड्डी खुर्द में सड़क बनी, एंबुलेंस घर तक पहुंची, लीला साहू की सोशल मीडिया ताकत


Last Updated:

Sidhi Viral News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू के वायरल वीडियो के बाद सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के खड्डी खुर्द गांव में सड़क निर्माण शुरू हुआ और पहली बार एंबुलेंस भी सीधे घर तक पहुंची और उसकी गर्…और पढ़ें

सीधी जिले के खुड्डी खुर्द गांव में एंबुलेंस पहुंची.

हाइलाइट्स

  • लीला साहू के घर तक पहुंची एंबुलेंस, गांव में खुशी.
  • गर्भवती देवरानी को सुरक्षित अस्‍पताल पहुंचाया गया.
  • वायरल वीडियो से हुआ चमत्‍कार, लोगों ने जताई हैरानी.
सीधी. मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट ब्लॉक के खड्डी खुर्द गांव में वह नज़ारा सामने आया, जिसकी कल्पना भी ग्रामीणों ने नहीं की थी. गांव में पहली बार एंबुलेंस पहुंची और लोगों ने थाली बजाकर स्वागत किया. इस विकास की नींव किसी नेता या सरकारी योजना ने नहीं, बल्कि एक गर्भवती यूट्यूबर लीला साहू की आवाज़ ने रखी, जिसने यूट्यूब पर एक वीडियो डालकर गांव की जमीनी सच्चाई को सामने रखा. एंबुलेंस पहुंचने के पीछे चौंकाने वाली जानकारी मिली है. लीला साहू ने बताया कि उनकी देवरानी को प्रसव का दर्द हो रहा था और एंबुलेंस उनके घर तक नहीं आ सकती थी, ऐसे में उन्‍होंने वीडियो जारी करते हुए हेलिकॉप्‍टर की मांग की और यह खबर भी वायरल हुई तो प्रशासन ने एंबुलेंस उनके घर तक भिजवा दी.

लीला साहू ने बताया कि गांव में पक्‍की सड़क नहीं है, ऐसे में गांव वाले मरीज को या गर्भवती महिला को खाट पर, या फिर गोद में लेकर अस्‍पताल तक जाते हैं. गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं है. उन्‍होंने इस समस्‍या को लेकर वीडियो बनाया था और स्‍थानीय विधायक, मंत्री और सांसद से सवाल किए थे. लीला ने पूछा था कि जनता जो टैक्‍स देती है, उसका पैसा कहां जाता है? हम तो सरकार को टैक्‍स देते हैं, फिर ये पैसा सड़क के लिए क्‍यों नहीं मिलता? वीडियो में गांव की हालत, गर्भवती महिलाओं की परेशानी और प्रशासनिक उदासीनता को रिकॉर्ड कर अपलोड किया. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. सांसद राजेश मिश्रा को सफाई देनी पड़ी, जिन्होंने पहले विवादास्पद बयान दिया था – “डिलीवरी से पहले उठा लेंगे.”

सड़क बनाने का श्रेय लेने की होड़, पहाड़ी काटकर निकाली मुरम 
इस दबाव के बाद खड्डी खुर्द गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया. स्थानीय विधायक अजय सिंह राहुल ने दावा किया कि सड़क वे अपने खर्च पर बनवा रहे हैं. वहीं, कल्पतरू कंपनी के मैनेजर का कहना है कि कंपनी ने खुद यह काम शुरू किया है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस सड़क निर्माण के लिए कोई स्पष्ट सरकारी आदेश या अनुमति सामने नहीं आई है. यहां पहाड़ी काटकर मुरम निकाली जा रही है, जो पर्यावरण और वैधता दोनों पर सवाल खड़े कर रही है.

लीला साहू खुद हैरान, गांव में लोगों में खुशी
इसके बावजूद गांव के लिए यह सड़क और एंबुलेंस का आना; एक नई सुबह की शुरुआत है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी गांव में छह गर्भवती महिलाएं हैं और उम्‍मीद है कि उन सभी को सुरक्षित अस्पताल ले जाना संभव होगा. गांव वालों को उम्‍मीद है कि सड़क होगी तो उनके बच्चों को स्कूल पहुंचने में आसानी होगी. यह घटना एक उदाहरण है कि सोशल मीडिया किस तरह जमीनी बदलाव ला सकता है, बशर्ते आवाज़ सच्चाई से उठाई जाए.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सिस्टम डोला! सड़क बनी, एंबुलेंस घर तक आई, लीला साहू के वीडियो वायरल की ताकत



Source link