शाजापुर- एक सप्ताह बाद गरज-चमक के साथ बारिश का दौर: नए सिस्टम से रात में झमाझम के आसार, 2 से 3 घंटे लगातार गिर सकता है पानी – shajapur (MP) News

शाजापुर- एक सप्ताह बाद गरज-चमक के साथ बारिश का दौर:  नए सिस्टम से रात में झमाझम के आसार, 2 से 3 घंटे लगातार गिर सकता है पानी – shajapur (MP) News


शाजापुर में मंगलवार शाम को एक सप्ताह के सूखे मौसम के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। शाम 4:30 बजे से आसमान में काले बादलों की गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ।

.

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार, एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। उन्होंने देर शाम या रात में तेज बारिश की संभावना जताई है। सिस्टम एक्टिव रहने पर दो से तीन घंटे तक तेज बारिश हो सकती है।

दिन की शुरुआत तेज धूप और उमस के साथ हुई थी। अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक सप्ताह पहले हुई आधे घंटे की सामान्य बारिश के बाद से आसमान साफ था।

जिले में 1 जून से 22 जुलाई 2025 तक कुल 1032.0 मिमी (40.63 इंच) वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा शुजालपुर तहसील में 242.0 मिमी (9.53 इंच) और सबसे कम पोलायकला में 68.0 मिमी (2.68 इंच) हुई है। शाजापुर तहसील में इस अवधि में 125.0 मिमी (4.92 इंच) वर्षा दर्ज की गई है।



Source link