शिवपुरी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में चक्काजाम: लोगों ने कहा– हटाने से पहले नहीं मिली दूसरी व्यवस्था; 81 हेक्टेयर में लगेंगी दो फैक्ट्रियां – Shivpuri News

शिवपुरी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में चक्काजाम:  लोगों ने कहा– हटाने से पहले नहीं मिली दूसरी व्यवस्था; 81 हेक्टेयर में लगेंगी दो फैक्ट्रियां – Shivpuri News


शिवपुरी के बैराड़ कस्बे में स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड पर चक्काजाम कर दिया।

शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में मंगलवार सुबह से स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड पर चक्काजाम कर दिया। यह प्रदर्शन कालामढ़ की जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा है।

.

81 हेक्टेयर जमीन पर लगाई जानी हैं दो फैक्ट्रियां

कालामढ़ में 81 हेक्टेयर जमीन पर दो फैक्ट्रियां लगाई जानी हैं। सुपरकट वेल्डिंग इंडस्ट्रीज और एमआरबी इंजीनियरिंग। ये कंपनियां मिलकर 255 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इससे 950 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें हटाने से पहले कोई दूसरी व्यवस्था नहीं दी गई।

60 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

प्रशासन ने सोमवार को 60 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटा दिया था। अब करीब 20 हेक्टेयर जमीन पर लगभग 100 परिवार रह रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें हटाने से पहले कोई दूसरी व्यवस्था नहीं दी गई है। वे बिना पुनर्वास के हटाए जाने को लेकर परेशान हैं।

प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर सड़क से हटने को तैयार नहीं

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बारिश के मौसम में किसी को नहीं हटाया जाएगा। बारिश खत्म होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और चक्काजाम खुलवाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और सड़क से हटने को तैयार नहीं हैं।



Source link