खंडवा के खैगांवड़ा गांव में मंगलवार शाम श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान एक महुआ का पेड़ गिर गया। 4 लोग इसकी चपेट में आ गए। इनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। हादसे के वक्त पेड़ के नीचे और आसपास करीब 50 लोग बैठे थे।
.
जानकारी के मुताबिक, खैगांवड़ा श्मशान घाट पर एक ग्रामीण के अंतिम संस्कार में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सिलोदा के पूर्व सरपंच डॉ. किशोरीलाल पटेल भी वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी, इसी दौरान एक महुआ का पेड़ गिर गया। उनके मुताबिक, उस समय न तो तूफान था और न ही बारिश हो रही थी।
पेड़ में चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए।
सीने में अंदरूनी चोट से गई जान मृतक की पहचान सिलोदा गांव निवासी हीरालाल पटेल के रूप में हुई हैं। 51 वर्षीय हीरालाल पटेल खेती-किसानी करते हैं। सीने में अंदरूनी चोंट होने से उनकी मौत हो गई। डॉ. पटेल के मुताबिक, पेड़ की चपेट में आए हीरालाल पटेल ने लोगों से बात भी की। हालांकि, उन्हें घबराहट हो रही थी। इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लेकर रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।