ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, टेलर को जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है, भले ही उनका नाम पहले नहीं था. टेलर ने साल की शुरुआत में कहा था. “मैं अभी भी खेलना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में प्रभाव डाल सकता हूं. मैं अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति को देखता हूं और अगर मुझे लगता कि मैं यह नहीं कर सकता तो मैं कोशिश भी नहीं करता. गिवमोर ने मुझे इस पर बहुत समर्थन दिया है. उन्होंने फिलहाल कोचिंग के काम को बंद कर दिया और कहा ‘क्या आप खेल सकते हैं. 2027 वर्ल्ड कप तक आप खेलना जारी रख पाएंगे. तब मैं 41 साल का हो जाऊंगा.”
जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान
जिम्बाब्वे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. सीरीज के मुकाबले बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी. इस टीम की कप्तानी क्रेग एर्विन करेंगे जबकि बेन करन और ब्रायन बेनेट चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
जिम्बाब्वे टेस्ट टीम:
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय काइया, तनुनुर्वा माकोनी, क्लाइव मादांडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, तफाद्जवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.