संन्यास के बाद आईसीसी ने लगाया था बैन, अब दोबारा खेलने को तैयार ब्रैंडन टेलर

संन्यास के बाद आईसीसी ने लगाया था बैन, अब दोबारा खेलने को तैयार ब्रैंडन टेलर


नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के अनुबवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर बैन के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली अगली टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे तरफ से खेलने उतरेंगे. टेलर ने 2021 में अचानक से संन्यास की घोषणा की थी लेकिन आईसीसी की एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने के कारण उनके ऊपर बैन लगा दिया गया था. जिम्बाब्वे क्रिकेट के एमडी गिवमोर माकोनी ने टेलर को वापसी के लिए मना लिया है.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, टेलर को जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है, भले ही उनका नाम पहले नहीं था. टेलर ने साल की शुरुआत में कहा था. “मैं अभी भी खेलना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में प्रभाव डाल सकता हूं. मैं अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति को देखता हूं और अगर मुझे लगता कि मैं यह नहीं कर सकता तो मैं कोशिश भी नहीं करता. गिवमोर ने मुझे इस पर बहुत समर्थन दिया है. उन्होंने फिलहाल कोचिंग के काम को बंद कर दिया और कहा ‘क्या आप खेल सकते हैं. 2027 वर्ल्ड कप तक आप खेलना जारी रख पाएंगे. तब मैं 41 साल का हो जाऊंगा.”

205 वनडे में टेलर ने कुल 6684 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. नाबाद 145 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही है. 34 टेस्ट मैच खेलकर उन्होंने 2320 रन बनाए जिसमें 6 शतक शामिल है. टेस्ट में टेलर ने 171 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.

जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान

जिम्बाब्वे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. सीरीज के मुकाबले बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी. इस टीम की कप्तानी क्रेग एर्विन करेंगे जबकि बेन करन और ब्रायन बेनेट चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.

अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स और ब्लेसिंग मुज़ाराबानी को भी शामिल किया गया है, साथ ही सिकंदर रजा, रॉय काइया और तनुनुर्वा माकोनी भी टीम का हिस्सा होंगे. यह सीरीज़ जिम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच जुलाई-अगस्त 2016 के बाद पहली टेस्ट सीरीज होगी, जब न्यूज़ीलैंड ने 2-0 से जीत हासिल की थी. पहला टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 7-11 अगस्त, 2025 तक होगा.

जिम्बाब्वे टेस्ट टीम:

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय काइया, तनुनुर्वा माकोनी, क्लाइव मादांडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, तफाद्जवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.



Source link