सचिन- गांगुली की बात ना सुनने वाले खिलाड़ी को हरभजन ने लगाई थी डांट

सचिन- गांगुली की बात ना सुनने वाले खिलाड़ी को हरभजन ने लगाई थी डांट


Last Updated:

Harbhajan singh shares incident of Virender sehwag: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने वीरेंद्र सहवाग के जुड़ा एक किस्सा सुनाया. जब उन्होंने मिस फील्ड में 2 रन दे दिए तो उनको डाइव लगाने की सलाह दी थी. सहवाग ने क…और पढ़ें

सौरव गांगुली औऱ सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया के सबसे बिंदास बल्लेबाजों में शामिल भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को उनके मन की करने के लिए जाना जाता था. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी उनसे परेशान थे. दोनों ने कई बार इस बात को बताया कि सहवाग कभी भी उनकी बातों को नहीं सुनते थे. अपनी मर्जी से मन के मुताबिक ही बल्लेबाजी किया करते थे. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने जब खराब फील्डिंग के लिए डांट लगाई थी.

वीरेंद्र सहवाग को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. वो मैच के मुताबिक कभी नहीं खेलते थे बल्कि हमेशा ही अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते थे. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी उनको कई बार संभलकर बल्लेबाजी करने कहा था लेकिन वो हामी भरने के बाद भी ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने से नहीं चूकते थे. तेज तर्रार रन बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग से फील्डिंग में चूक होने पर हरभजन सिंह ने उनकी क्लास लगा दी थी.

सहवाग पर भड़के थे हरभजन

हरभजन सिंह ने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि टेस्ट मैच के दौरान जब वीरेंद्र सहवाग ने फील्डिंग में चूक की थी. जब बॉल छूटी और उस पर दो रन दौड़कर लिए गए तो भज्जी को गुस्सा आ गया. उन्होंने सहवाग से कहा, “लाला जरा डाइव तो मार गेंद पास से निकल गई.”

इस पर सहवाग ने दो ही रन गए है ना…चलो मैं दो रन ज्यादा बना दूंगा. ये जवाब सुनने के बाद हरभजन सिंह चुप हो गए और फिर उनको जाकर कुछ भी नहीं कहा. ये किस्सा उन्होंने अपने शो पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बताया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

सचिन- गांगुली की बात ना सुनने वाले खिलाड़ी को हरभजन ने लगाई थी डांट



Source link