सतना में मछली पकड़ते समय नदी में डूबा युवक, मौत: पानी भरते वक्त नाबालिग का फिसला पैर; कुएं में गिरने से गई जान – Satna News

सतना में मछली पकड़ते समय नदी में डूबा युवक, मौत:  पानी भरते वक्त नाबालिग का फिसला पैर; कुएं में गिरने से गई जान – Satna News



स्थानीय लोगों ने जबतक युवक को नदी से बाहर निकाला, उनकी मौत हो चुकी थी।

सतना में सोमवार को दो हादसे सामने आए हैं। रैगांव थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने गए 37 साल के कंधीलाल बैगा की नदी में डूबने से मौत हो गई। कंधीलाल सतना के सेमरिया चौक के पास रहकर काम करते थे।

.

कंधीलाल अपने बेटे के साथ धनखेर में चचेरे भाई रामगोपाल बैगा से मिलने गए थे। शाम करीब 6 बजे तीनों मछली पकड़ने नदी गए। रामगोपाल कुछ सामान लेने गांव लौटा। इसी दौरान कंधीलाल नदी में गिर गए। बेटे ने मदद के लिए आवाज लगाई। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पानी भरते समय कुएं में गिरी नाबालिग दूसरी घटना बरौंधा थाना क्षेत्र के मड़ुलिहाई गांव की है। यहां 14 साल की बडकी नाम की नाबालिग कुएं से पानी भर रही थी। शाम करीब 5 बजे पैर फिसलने से वो कुएं में गिर गई। जब तक लोग उसे बाहर निकाल पाए, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामलों की जांच जारी है।



Source link