कार्रवाई कर मिक्स केक और बाइट बर्फी जब्त की गई।
सागर के बंडा में सोमवार को मिलावट की आशंका के चलते मिठाई की बड़ी खेप पकड़ी गई। बरा बस स्टैंड से मुखबिर की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा से 500 किलोग्राम मिठाई जब्त की।
.
जब्त मिठाई में हरे कृष्णा बाइट बर्फी 200 किलोग्राम और न्यू राधिका निशा केक 300 किलोग्राम शामिल है। सभी मिठाई 10 बोरियों में पैक थी। जांच में पाया गया कि पैकेट पर न तो लेबल था, न उत्पादन तिथि और न ही बैच नंबर अंकित था।
झांसी से बंडा बेचने के लिए लाई जा रही थी मिठाई जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर मिठाई के सैंपल लिए। मिलावट की आशंका के चलते सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि उक्त मिठाइयां झांसी के उरई से बंडा में खपाने के लिए लाई गई थी।
पंचनामा कार्रवाई करते हुए अधिकारी।
सैंपल रिपोर्ट आने पर होगी आगे की कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि कार्रवाई में पकड़ाया 500 किलो मिक्स केक और बाइट बर्फी कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया है। मामले में जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।