इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है. नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश से लोग त्रस्त हैं. जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हर तरफ पानी-पानी होने से जलीय जीव भी रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर का है. यहां कृष्णपुरम कॉलोनी में रात के अंधेरे में एक मगरमच्छ बड़े आराम से सड़क पर घूमता हुआ नजर आ रहा है. जाहिर है, वह अपने शिकार को खोज रहा है लेकिन रात होने के चलते गली सुनसान पड़ी है. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में मगरमच्छ कैद हो गया. वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर नदी में छोड़ दिया.