सिवनी में 40 से अधिक ठेले हटाए: पुलिस और नगर पालिका की टीम ने 100 से अधिक दुकानदारों को समझाइश दी – Seoni News

सिवनी में 40 से अधिक ठेले हटाए:  पुलिस और नगर पालिका की टीम ने 100 से अधिक दुकानदारों को समझाइश दी – Seoni News


सिवनी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस और नगर पालिका ने मिलकर 40 से ज्यादा ठेले हटाए। इनसे शहर की सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा था।

.

कोतवाली थाना स्टाफ और यातायात थाने से निरीक्षक विजय बघेल की टीम ने कार्रवाई की। कॉम्पेक्ट प्लाटून और नगर पालिका परिषद की टीम भी साथ थी। टीम ने 100 से ज्यादा दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए। दुकानें तय सीमा में ही लगाने को कहा। दुकानों के सामने व्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रास्तों पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने और वाहनों व राहगीरों के लिए पर्याप्त जगह छोड़ने को कहा।



Source link