सीहोर जिले में तीन दिनों के अंतराल के बाद बारिश दर्ज की गई है। सोमवार को सीहोर में 7.3 मिमी, श्यामपुर में 0.8 मिमी और भेरूंदा में 3 मिमी वर्षा हुई है। इस सीजन में अब तक कुल 451.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 424.6 मिमी वर्षा दर्
.
शासकीय कृषि कॉलेज स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। कभी धूप तो कभी बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि दूषित पानी से उल्टी-दस्त, पेचिश, हैजा, पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां हो सकती हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे केवल उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीएं। संदिग्ध पानी को उबालें या क्लोरीन की गोली डालकर एक घंटे बाद इस्तेमाल करें। खाना बनाने, खाने और शौच के बाद साबुन से हाथ धोएं। ताजा बना भोजन ही करें और बासी भोजन से बचें।