पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने भगत की कोठी से काचीगुड़ा के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन सीहोर सहित मध्यप्रदेश के कई स्टेशनों पर रुकेगी।
.
ट्रेन संख्या 07616, 21 जुलाई की रात 10.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर बुधवार को दोपहर 3.19 बजे सीहोर स्टेशन पहुंचेगी। यहां एक मिनट का ठहराव रहेगा। इसके बाद यह ट्रेन 3.20 बजे सीहोर से रवाना होकर 3.40 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
रतलाम मंडल के कई स्टेशन शामिल यह ट्रेन रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, उज्जैन और मक्सी स्टेशनों पर भी रुकेगी। उज्जैन में यह दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। यात्रियों को सीट आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है।
कुल 24 स्टेशनों पर ठहराव सीहोर सहित इस ट्रेन का पाली मारवाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, मल्कापुर, वाशिम, नांदेड़ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी ठहराव रखा गया है।