हर्षित राणा को इस टीम ने बनाया कप्तान, 21 लाख में फ्रेंचाइजी ने किया था रिटेन

हर्षित राणा को इस टीम ने बनाया कप्तान, 21 लाख में फ्रेंचाइजी ने किया था रिटेन


Last Updated:

Harshit Rana Captain: हर्षित राणा भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टीम का कप्तान बनाया है. हर्षित पहली बार कप्तानी करेंगे.

हर्षित राणा को टी20 लीग में बनाया गया कप्तान.

हाइलाइट्स

  • हर्षित राणा को डीपीएल में टीम का कप्तान बनाया गया है
  • राणा पहली पार दिल्ली प्रीमियर लीग में कप्तानी करेंगे
  • दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राणा हाल में इंग्लैंड से लौटे हैं

नई दिल्ली. हर्षित राणा दिल्ली प्रीमियर लीग (2025) में कप्तानी करेंगे. उन्हें नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टीम की कमान सौंपी है.दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जिन्होंने पहले कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की है. हर्षित हाल में इंग्लैंड से लौटे हैं. उन्होंने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड दौरे पर एक मैच खेले थे. उन्हें डीपीए 2025 के ऑक्शन से पहले नॉर्थ दिल्ली की टीम ने 21 लाख रूपये में रिटेन किया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और टीम इंडिया के लिए खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने प्रांशु विजयरन की जगह ली है. डीपीएल 2025 की खिलाड़ियों की नीलामी 6 जुलाई को हुई थी. राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी. उस समय गौतम गंभीर केकेआर फ्रैंचाइजी के मेंटर थे. उन्होंने खिताब जीतने वाली टीम के लिए 20.15 की औसत से 19 विकेट लिए.



Source link