Last Updated:
Tiger Video: कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया से बहने वाली बंजारी नदी में एक बाघ का शव बहता हुआ दिखा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की क्षेत्र का बताया जा रहा है. बाघ की …और पढ़ें
पहला वीडियो कान्हा नेशनल क्षेत्र के मालखेड़ी गांव का है, जहां पर 21-22 जुलाई की दरमियानी रात में एक बाघ कुएं में गिर गया. रात करीब 12:30 बजे मलखेड़ी गांव से रेंज ऑफिसर संध्या देशकार को एक ग्रामीण का फोन आया. उसने बताया कि खेत के कुएं से बाघ की आवाज आ रही है. जिसके बाद दो दल बनाए गए, जिसमें एक टीम ने ग्रामीणों को शांत करवाया और दूसरे दल ने बाघ को कुएं से रेस्क्यू का काम किया. बाघ का रेस्क्यू अभियान सुबह करीब चार बजे तक चला. इसके बाद बाघ को खाट की मदद से कुएं से बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि बाघ ने किसी पर हमला नहीं किया और बाहर निकलते ही जंगल की ओर भाग गया. वहीं अब हाथी गश्ती दल बाघ की निगरानी कर रहा है.
बंजारी नदी में बहते दिखा बाघ का शव
यह एक अच्छी खबर थी लेकिन एक बुरी खबर भी है, जिसमें एक बाघ का शव बंजारी नदी में बहते हुए दिखा. मिली जानकारी के अनुसार, कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया से बहने वाली बंजारी नदी में एक बाघ के शव के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यह वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की क्षेत्र का बताया जा रहा है. बाघ की मौत का कारण क्या है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. एसडीआरएफ की टीम बाघ के शव की तलाश में जुटी हुई है.
कभी बाघ कर रहे हमला तो कभी…
बताते चलें कि वन्य प्राणियों से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कभी बाघ इंसान पर हमला कर रहे है, तो कभी बाघों के शव देखने को मिल रहे हैं. कहीं बाघ की कुएं में गिरने से मौत हो रही है, तो कभी इस खूबसूरत जानवर के शिकार के मामले सामने आ रहे हैं.