Last Updated:
ICC Rankings: दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाई है. स्मृति मंधाना नंबर एक खिलाड़ी बनी हुई हैं.
दीप्ति शर्मा ने शुरुआती वनडे में नाबाद 62 रन की पारी के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने इसके बाद दूसरे वनडे में भी नाबाद 30 रन का योगदान दिया. सोफिया डंकले ने पहले वनडे में 92 गेंदों पर 83 रन बनाकर इंग्लैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.इससे उन्हें 24 स्थानों का फायदा हुआ. वे बल्लेबाजों की सूची में 52वें पायदान पहुंच गईं. स्मृति मंधाना पहले दो मैचों में 28 और 42 के स्कोर के साथ रैंकिंग में पहले नंबर पर बनी हुई हैं और उन्होंने अपनी 727 की रेटिंग भी बरकरार रखी है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 और सात के स्कोर के बाद पांच स्थान फिसलकर 21वें स्थान पर आ गई हैं.
इंग्लैंड की चार्ली डीन और भारत की स्नेह राणा जैसी स्पिनरों भी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी कर तीन-तीन विकेट लिए हैं. डीन करियर की सर्वश्रेष्ठ 625 रेटिंग के साथ दो स्थान चढ़कर नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि राणा 12 स्थान ऊपर चढ़कर 21वें नंबर पर आ गई हैं. राणा ने भी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 515 रेटिंग हासिल की है. डीन ऑलराउंडर की सूची में भी सुधार कर संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं तो वहीं एक्लेस्टोन तीन स्थान के सुधार के साथ 18वें पायदान पर पहुंच गई है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें