Last Updated:
इंदौर विधानसभा क्षेत्र 1 के भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी की मां की अस्थियां ट्रेन से चुराने की कोशिश हुई. चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया. जानें पूरा माजरा…
हाइलाइट्स
- ट्रेन में BJP नेता की मां की अस्थियां चुराने की कोशिश
- नेता देवेंद्र ईनाणी ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा
- चोर को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया
Indore News: इंदौर विधानसभा क्षेत्र 1 के भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी की मां की अस्थियां ट्रेन से चुराने की कोशिश की गई. यह घटना 20 जुलाई की रात उस वक्त घटी, जब ईनाणी परिवार हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन के लिए योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस से रवाना हुआ था.
ईनाणी ने बताया, चोर बोगी नंबर एस-4 से ट्रेन में चढ़कर पहले एस-1 में चोरी कर चुका था. इसके बाद वह एस-2 बोगी में पहुंचा, जहां ईनाणी की मां की अस्थियों से भरा झोला रखने के लिए उसने हाथ बढ़ाया. ठीक उसी समय देवेंद्र ईनाणी की नींद खुल गई और उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया.
मैं मां की आत्मा का क्या जवाब देता…
शोर मचाने पर आसपास के यात्री भी जाग गए और मौके पर ही चोर की जमकर पिटाई कर दी गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पहले भी बोगियों में चोरी की कोशिश की थी. News18 से बात करते हुए देवेंद्र ईनाणी ने भावुक होकर कहा, “यदि मां की अस्थियां चली जातीं, तो मैं अपनी मां की आत्मा को क्या जवाब देता”. उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा, यह केवल चोरी नहीं, बल्कि धार्मिक और पारिवारिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना थी.
जीआरपी को सौंपा चोर
फिलहाल, चोर को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.