Last Updated:
Kaal Sarp Dosh Upay: मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से कालसर्प दोष से जातक को मुक्ति मिलती है.
हाइलाइट्स
- कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नाग पंचमी पर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं
- नाग पंचमी पर शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से कालसर्प दोष दूर होता है
- शिवलिंग पर शहद और धतूरा चढ़ाने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं
मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में नाग देवता की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. कई लोग उपवास भी रखते हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष हो, वे नाग पंचमी पर भगवान शंकर के निमित्त कुछ विशेष वस्तु अर्पण करें. दोष समाप्त हो सकता है.
इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई, मंगलवार को पड़ रही है. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. कुल मिलाकर इस दिन पूजा करने की अवधि 2 घंटे 43 मिनट की है.
नाग पंचमी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
काला तिल: नाग पंचमी पर पानी में काले तिल डालकर भी शिवलिंग का अभिषेक करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से काल सर्प दोष दूर होता है.
धतूरा: शिव जी की प्रिय वस्तुओं में से एक धतूरा चढ़ाना बहुत शुभ होता है. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है. काफी हद तक काल सर्प दोष दूर होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.