MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
.
दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।
1. दतिया में एएसआई ने थाना परिसर में फांसी लगाई; वीडियो में कहा- टीआई प्रताड़ित कर रहे दतिया के थाना गोदन में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) प्रमोद पावन (55) ने थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव मंगलवार सुबह फंदे पर लटका मिला है। सुसाइड के पहले उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। प्रमोद वीडियो में टीआई अरविंद भदौरिया सहित चार लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगा रहे हैं। प्रमोद के तीन वीडियो सामने आए हैं। तीनों में यही आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
2. एमपी में अगले दो दिन तेज बारिश का अलर्ट:भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में गिरा पानी मध्यप्रदेश में 4 दिन से थमा बारिश का दौर सोमवार रात से फिर शुरू हो गया। भोपाल समेत कई जिलों में देर रात बारिश हुई। मंगलवार को भी भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर रहने वाला है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन और बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है। इससे 23-24 जुलाई को भी तेज बारिश का अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर
3. विदिशा में प्रेमिका और उसकी 3 साल की बेटी की हत्या; दो महीने से लिव इन में रह रहे थे विदिशा के गंजबासौदा में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका और उसकी बेटी की हत्या कर दी। दोनों के शव मंगलवार सुबह कमरे में पड़े मिले। आरोपी फरार है। वह महिला के साथ किराए के मकान में लिव इन में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या गला घोंटकर की गई है। आरोपी अनुज विश्वकर्मा ड्राइवर है। वह अपनी प्रेमिका रामसखी कुशवाहा, उसकी दो बेटियों मानवी (3) और तनु (7) के साथ 2 महीने से रह रहा था। पढ़ें पूरी खबर
4. लेह में शहीद एमपी के हरिओम का अंतिम संस्कार; बेटे की पार्थिव देह को देख बेसुध हुए पिता
लद्दाख के लेह में हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ के अग्निवीर हरिओम नागर (22) का अंतिम संस्कार मंगलवार को पैतृक गांव टूटियाहेड़ी में हुआ। शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद बेटे की पार्थिव देह को देख पिता दुर्गा प्रसाद नागर बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें सहारा देकर बिठाया। रविवार को ड्यूटी के दौरान एक बड़े पहाड़ के टूटकर गिरने से अग्निवीर हरिओम नागर की मौके पर ही जान चली गई थी। पढ़ें पूरी खबर
5. सागर में बुलेट में घुसा सांप, पेट्रोल टैंक के नीचे छिपा; दो घंटे तक बाइक से घूमता रहा छात्र सागर में बीए के छात्र की बुलेट बाइक में पेट्रोल टैंक के नीचे जहरीला सांप नजर आया। मौके पर स्नेक कैचर को बुलाया गया। उसने बड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। दरअसल, छात्र लकी सुबह यूनिवर्सिटी पहुंचा। बुलेट पार्किंग में खड़ी कर क्लास में चला गया। लौटा तो गार्ड ने बताया कि यहां सांप घूम रहा था। छात्र ने बाइक को हिलाकर देखा। सांप नहीं दिखने पर दोस्तों के साथ घूमने निकल गया। सर्विस सेंटर पर उसे सांप नजर आया। पढ़ें पूरी खबर
6. इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में बैठकर भजन गाए; अधिकारियों को नींद से जगाने प्रदर्शन इंदौर में सोमवार हुई बारिश के साथ ही जलजमाव की स्थिति बनने लगी है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर भी आने लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को खजराना चौराहे की सर्विस रोड पर गड्ढों में बैठकर भजन किए। उनका कहना था कि यह प्रदर्शन भाजपा नगर निगम परिषद और अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए किया है। जब देश के सबसे स्वच्छ शहर में बाहर से आने वाले मेहमान इन टूटी-फूटी सड़कों को देखते हैं, तो इंदौर की छवि धूमिल होती है। पढ़ें पूरी खबर
7. विजयवर्गीय बोले- स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली दरों की चिंता है तो सोलर एनर्जी अपनाएं मध्यप्रदेश में स्मार्ट मीटर लगने के बाद आ रहे ज्यादा राशि के बिजली बिलों के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोलर एनर्जी को लेकर बयान दिया। उन्होंने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद कहा- अगर किसी को बिजली की दरों को लेकर चिंता है, तो वह सोलर एनर्जी की ओर रुख करे। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 से 19 जुलाई तक हुई अपनी दुबई-स्पेन निवेश यात्रा की जानकारी मंत्रियों को दी। कैबिनेट में मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट और वित्त विधेयकों पर भी चर्चा हुई है। पढ़ें पूरी खबर
8. भोपाल के मानव संग्रहालय में रोपे 4 हजार पौधे; CM बोले- जहां गलतियां हुईं, वहां पौधरोपण जरूरी

भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में 4 हजार पौधे रोपे गए। सीएम ने कहा- आज यहां (मानव संग्रहालय) चार हजार पौधे रोपे जा रहे हैं। भोपाल नगर में मिलाकर 5100 पौधे लगाने का संकल्प है। सीएम ने कहा कि हमसे जहां गलतियां हुई वहां दोबारा पौधरोपण की जरूरत है। सीएम ने मानव संग्रहालय में बेलपत्र का पौधा रोपा। पौधरोपण के बाद सीएम ने कहा, पूरे प्रदेश में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
9. जबलपुर में छात्र से नौकरी के नाम पर 3 लाख ठगे: रेलवे में जॉइनिंग करने पहुंचा तब खुलासा जबलपुर में इंजीनियरिंग के छात्र को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर शातिर ठग ने सवा तीन लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने पहले फर्जी इंटरव्यू और मेडिकल करवाया, फिर छात्र को पहनने के लिए वर्दी और फर्जी आईकार्ड भी दे दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्र रेलवे ऑफिस पहुंचा, जहां अधिकारियों ने बताया कि न तो कोई वैकेंसी है और न ही कोई नियुक्ति हुई है। पीड़ित आदर्श पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राकेश सराठे को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर
10. डिप्टी कमिश्नर ट्राइबल के आवास पर EOW का छापा:आय से अधिक संपत्ति पर कार्रवाई जबलपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग की डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के घर और निजी आवास की सर्चिंग जारी है। आय से अधिक मामले में यह कार्रवाई उनके रामनगर स्थित शासकीय आवास एवं आधारताल स्थित निजी घर के साथ-साथ सागर और भोपाल में की जा रही है। EOW की टीम सर्चिंग में जुटी हुई है। जगदीश सरवटे के पास तकरीबन 30 से अधिक रजिस्ट्रियां के साथ-साथ बैंक खातों की जानकारी, नकद, जेवरात और अन्य दस्तावेज मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर