Last Updated:
MP Bicycle Distribution Scheme: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए फ्री साइकिल वितरण योजना की शुरुआत की है. 4.30 लाख छात्रों को 15 अगस्त से पहले साइकिल दी जाएगी. जानें किसे मिलेगा लाभ …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नि:शुल्क साइकिल वितरण की शुरूआत की.
- इस योजना के तहत प्रदेशभर के 4 लाख 30 हजार छात्रों को फ्री साइकिल दी जाएगी.
- अब तक एक लाख से अधिक छात्रों को मिल चुकी है साइकिल.
मध्यप्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत प्रदेशभर के 4 लाख 30 हजार छात्रों को फ्री साइकिल दी जाएगी.
अब तक एक लाख से अधिक छात्रों को मिल चुकी है साइकिल
किन छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ?
जो कक्षा 6वीं या 9वीं में शासकीय विद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं
विद्यालय की दूरी उनके घर या छात्रावास से 2 किलोमीटर या उससे अधिक है
यह लाभ केवल पहली बार प्रवेश लेने पर एक बार ही मिलेगा.
कक्षा 6 के छात्रों को 18 इंच की साइकिल
विभाग ने सभी जिलों को साइकिल के सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि वितरण से पहले कोई नुकसान न हो.
स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस योजना की नियमित समीक्षा संचालनालय स्तर पर की जा रही है. विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी पात्र छात्र योजना से वंचित न रहे और वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ हो.