Madhya Pradesh Weather Report Today: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. एक ओर अधिकांश जिलों में तेज गर्मी और उमस ने लोगों को पिछले दो दिन से परेशान कर रखा है. वहीं, दूसरी ओर बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और इंदौर में बारिश देखने को मिली. सोमवार को इंदौर में सबसे ज्यादा करीब 19 मिनी बारिश रिकॉर्ड की गई. तेज बारिश के चलते शहर की कई सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया. वहीं, सिवनी में भी करीब 19 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा और बालाघाट में आधा इंच के करीब बारिश दर्ज की गई. राजधानी भोपाल में सुबह से तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस ने लोगों को परेशान किया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि मंगलवार को भी प्रदेश में मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. हालांकि, 23 जुलाई से नया सिस्टम सक्रिय होने के साथ एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा. बता दें, प्रदेश में अब तक औसत से 57% ज्यादा बारिश हो चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 73% अधिक तो, वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में औसत से 41% अधिक बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में सबसे ज्यादा 106.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं मुल्ताई (बैतूल) में 70 मिमी, चांद (छिंदवाड़ा) में 55.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 47 मिमी, नैनपुर (मंडला) में 45.2 मिमी और घंसौर (सिवनी) में 42 मिमी बारिश हुई.
Source link