NEET UG 2025 Counselling: क्या है पूरा प्लान?
MCC ने नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग के लिए सारी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर डाल दी है.इस बुलेटिन में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और 85% राज्य स्तरीय काउंसलिंग की पूरी डिटेल दी गई है. इस बार करीब 12.36 लाख छात्रों ने नीट यूजी पास किया है और उनके लिए काउंसलिंग का पहला राउंड शुरू हो चुका है.रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो गई है जो 28 जुलाई 2025 तक चलेगी.इस दौरान आपको अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनने होंगे. राउंड 1 की सीटों का ऐलान 31 जुलाई को होगा.देशभर में नीट यूजी के तहत कुल 1,15,900 MBBS सीटें उपलब्ध हैं.अगर आपने नीट पास किया है तो जल्दी से रजिस्ट्रेशन कर लें और अपने मनपसंद कॉलेज की लिस्ट तैयार कर लें.
NEET UG 2025: इस बार क्या-क्या बदला है?
मॉप-अप राउंड का नाम बदला
AIQ राउंड 3 के बाद दूसरी काउंसलिंग नहीं
NEET UG 2025: एक ही सॉफ्टवेयर से सब कुछ
MCC ने एक नया सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग सॉफ्टवेयर बनाया है.अब चाहे AIQ हो या डीम्ड यूनिवर्सिटी हो या सेंट्रल यूनिवर्सिटी सारी चॉइस फिलिंग एक ही प्लेटफॉर्म पर होगी. इससे छात्रों को बार-बार अलग-अलग जगह लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.सीट का ऑटोमेटिक कैंसलेशन होगा.अगर आपको राउंड 2 या 3 में पहले से बेहतर सीट मिलती है तो पुरानी सीट अपने आप कैंसिल हो जाएगी.इससे प्रक्रिया में भ्रम कम होगा.अगर राउंड 3 तक जैन माइनॉरिटी, मुस्लिम माइनॉरिटी या NRI सीटें खाली रहती हैं तो उन्हें प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीटों में बदल दिया जाएगा.इससे कोई भी सीट खाली नहीं जाएगी.अब ना तो रिजाइन (सीट छोड़ना) और ना ही एडमिशन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. सब कुछ ऑनलाइन करना होगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
NEET UG Counselling: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
क्या करें अगर कुछ समझ न आए?
अगर काउंसलिंग प्रक्रिया में कोई कन्फ्यूजन हो या आपको लगे कि कुछ गलत हो गया है तो तुरंत MCC की हेल्पलाइन से संपर्क करें.वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी दी गई है.साथ ही अपने कॉलेज या मेंटर्स से भी सलाह ले सकते हैं.नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग आपके मेडिकल करियर का पहला बड़ा कदम है. MCC ने इस बार प्रक्रिया को और आसान बनाने की कोशिश की है.तो बिना देर किए रजिस्ट्रेशन करें अपनी पसंदीदा सीट लॉक करें और अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा करें.