Last Updated:
Sagar Weather Today: सागर सहित बुंदेलखंड के जिलों में अगले 24 घंटे में मौसम बदल जाएगा. तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश होगी. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार से झमाझम बारिश की संभावना है, बिजली गिरने और बाढ़ का भी खतरा है.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले पांच दिन का अलर्ट जारी किया है. इस पूर्वानुमान के हिसाब से सागर में मंगलवार और बुधवार को गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें या हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.

लेकिन इसके बाद यानी गुरुवार से एक बार फिर जिले में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है. जहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने का भी अलर्ट है.

सागर जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार को भी हल्की बौछारें गिरी, कहीं 5 मिनट कहीं 10 मिनट पानी गिरने से सड़क तर्वतर हो गई. बारिश होने की वजह से कुछ समय के लिए तो उम्मत से राहत मिली लेकिन इसके बाद फिर चिपचिपी गर्मी ने बेचैन कर दिया.

पिछले चार दिन की बात करें तो शहर के अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री उछाल दर्ज किया गया है. 18 जुलाई को शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री था, जो सोमवार को बढ़कर सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा यानी 33.4 डिग्री पर पहुंच गया है.

इस साल सागर राहतगढ़ ब्लॉक में अब तक सबसे अधिक बारिश 743.5 मिली लीटर बारिश हुई है, और बीना ब्लॉक में सबसे कम 417 mm बारिश रिकॉर्ड हुई, सागर शहर में अब तक 493 mm बारिश रिकॉर्ड हुई तो जिले की औसत बारिश 581 mm हो चुकी हैं.

सागर जिले की औसत बारिश 1230 mm यानी की 48 इंच है और मानसून आने की ठीक 1 महीने में बारिश का लगभग आधा कोटा पूरा हो चुका है, जबकि अच्छी बारिश के काम से कम 2 महीने शेष रह गए हैं

मौसम विभाग ने सागर जिले में सामान्य से डेढ़ गुना बारिश होने का अनुमान लगाया था अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो इस बार आंकड़ा 60 इंच के आसपास तक पहुंच सकता है.

मौसम की जानकारो का मानना है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह है मैं बारिश सुर्खियों में रहेगी यानी की अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.