Most Poisonous Snakes: जहरीले सांपों में कोबरा, करैत, रसेल वाइपर ओर स्वा स्केल्ड वाइपर पाए जाते है. हालांकि इन चारों सांपों में सबसे ज्यादा कैस कोबरा के काटने केस आते हैं.
जहरीले सांपों में कोबरा, करैत, रसैल वाइपर ओर स्वा स्केल्ड वाइपर पाए जाते है. हालांकि इन चारों सांपों में सबसे ज्यादा कैस कोबरा के काटने के आते हैं. क्योंकि यह सांप ज्यादातर रहवासी बस्तियों में और घरों में देखा जाता है.
बारिश के मौसम में सर्प दंश के केस बढ़ जाते हैं. क्योंकि बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाता है, जिस वजह से सांप बिलों से बाहर निकलकर रहवासी इलाकों में शिकार की तलाश में आ जाते हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन की बात करें तो यहां भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक कोबरा की सबसे ज्यादा लोगों से मुठभेड़ होती है.
यह सांप इतना खतरनाक होता है कि किसी व्यक्ति को काट ले और समय पर इलाज ना मिले तो उस व्यक्ति की मौत निश्चित है. क्षेत्र में इस सांप को लोग नाग के नाम से भी जानते हैं. भगवान शिव के गले यही सांप होता है. इसलिए लोग इसे पूजते भी हैं, लेकिन खतरा महसूस होने पर कई बार लोग इस पर हमला कर देते हैं, जिससे उसकी मौत हो जाती है.
आमतौर पर यह सांप काले और भूरे दो रंगों में पाया जाता है और सबसे ज्यादा सर्पदंश के केस भी इसी सांप के काटने के आते हैं. आप मुख्य रूप से चूहों और मेंढक का शिकार करते है. खेतों, जलाशय या घरों में इनकी उपस्थिति ज्यादा होती है. घरों में चूहों की तलाश में कोबरा घुस आता है. लेकिन, जब उसे खतरा महसूस होता है तो वह अटैक कर देता है.
सांपों के एक्सपर्ट और स्नेक कैचर महादेव पटेल, जिन्होंने अब तक 4000 से ज्यादा सांपों का सफल रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ा है. बताते हैं कि मध्य प्रदेश सहित खरगोन में बारिश के मौसम में कई प्रजातियों के सांप पाए जाते है.
जहरीले सांपों में कोबरा, करैत, रसेल वाइपर ओर स्वा स्केल्ड वाइपर पाए जाते है. हालांकि इन चारों सांपों में सबसे ज्यादा कैस कोबरा के काटने केस आते हैं. क्योंकि यह सांप ज्यादातर रहवासी बस्तियों में और घरों में देखा जाता है.
कोबरा में न्यूरो टॉक्सिक नामक जहर पाया जाता है. इस सांप के काटने पर व्यक्ति के शरीर की मांसपेशियों में खून के थक्के जमने लगते है. जिससे उसकी मौत हो जाती है. कोबरा के काटने पर दो दांतों के निशान दिखाई देते है.
एक्सपर्ट महादेव बताते हैं कि जब भी किसी व्यक्ति को अगर कोबरा बाइट करता है, तो सबसे पहले घबराई नहीं क्योंकि घबराहट से खून की रफ्तार तेज हो जाती है जिससे शरीर में जहर तेजी से फैलने लगता है.
इसके बाद जिस जगह सांप ने काटा है उसे साबुन लगाकर साफ पानी से अच्छी तरह धो ले और घाव पर हल्की पट्टी बांधे. इसके बाद बिना देर किए सीधे अपने नजदीकी अस्पताल लेकर जाएं. कोशिश करें कि पीड़ित ज्यादा चल फिर ना कर पाए. अस्पताल में डॉक्टर को दिखाए और एंटी वेनॉमस इंजेक्शन लगवाए. भूल कर भी झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़े.