मैनचेस्टर. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पहली जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. 1983 वर्ल्ड का सेमीफाइनल मैच याद करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन ने कहा कि शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही युवा टीम में दम है और इस टीम ने ऐजबेस्टन में करके दिखाया है बस फर्क इतना है यहां तेज गेंदबाजों का रोल बहुत बड़ा होने वाला है और सिराज बुमराह और शार्दुल को यहां जिमेमदारी लेनी होगी. न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में अयाज ने आगे कहा कि करुण नायर को एक और मौका मिल सकता है क्योंकि हर मैच में उन्होनें गेंद को पुराना करने में काफी हद तक कामयाबी हासिल की थी. अयाज का मानना है कि सीरीज अभी भी भारत जीत सकता है.