मैनचेस्टर. मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है और सबकी चर्चा का विषय एक बार फिर 22 गज की पट्टी यानि पिच बन चुकी है. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के बीच में बॉलिंग कोच मॉर्नी मॉर्कल, हेड कोच गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह के साथ चीफ कोच अजित अगरकर बीच सेटंर पर खड़े हो कर गहन चिंतन करते नजर आए. माना जै रहा है क लीड्स, ऐजबेस्टन और लॉर्ड्स के मुकाबले ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच ज्यादा जानदार होगी और तेज गेंदबाजों को यहां पर गेंदबाजी करने में मजा आएगा हलांकि इंग्लैंड ने अपनी ग्यारह में एक स्पिनर रखकर थोड़ा ससपेंस क्रिएट किया है अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि मैच से पहले पिच कितना बदल दी जाती है.