Last Updated:
Pakistan Champions Refuse To Share Points: पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के साथ अंक बांटने से मना कर दिया है. भारतीय खिलाड़ियों को नाम वापस लेने के बाद मुकाबला रद्द कर दिया गया था.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में होने वाला मैच रद्द कर दिया गया. इसका कारण कप्तान युवराज सिंह समेत कई भारतीय खिलाड़ियों का मैच से हटना था. एक नई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान टीम अब भारत के साथ अंक बांटने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि वे मैच खेलने के लिए तैयार थे. इसका खामियाजा युवराज सिंह की टीम को आगे आने वाले मुकाबलों में देखने को मिल सकता है.
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना किया है और इसमें पाकिस्तान की टीम अंकों का नुकसान नहीं सकने वाली. पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक कामिल ने यह भी दावा किया कि उनकी टीम को भारत के साथ रद्द हुए मैच के लिए दो अंक दिए जाने चाहिए. इस मैच के लिए दो अंक हमें दिए जाएंगे और हमें उन अंकों का हक है नियमों के अनुसार.”
Jo kadam 11 May ko liya, uspe aaj bhi waise hi khada hoon. Mera desh mere liye sab kuch hai, aur desh se badhkar kuch nahi hota.