अशोकनगर के सेहराई थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले संदिग्ध हालत में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पत्नी पर 5000 रुपए चोरी करने का आरोप लगाया था। इसी विवाद में उसने पत्नी के पेट में लात
.
घटना साजनमऊ गांव की है, जहां रहने वाली रामकली बाई की 20 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसे गंभीर हालत में मुंगावली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में मामला मर्ग के रूप में दर्ज हुआ था, जिसे बाद में सेहराई थाने में ट्रांसफर कर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि, पति ने कबूला जुर्म पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हत्या की पुष्टि की। आरोपी चंद्रपाल यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म कबूल किया। बताया कि आए दिन के झगड़ों और रुपयों के विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर पत्नी पर हमला किया था।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन, एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी धर्मेश दांगी की टीम ने 22 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे 23 जुलाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।