आपदा से निपटने की तैयारी, विशेष ड्रेस और संसाधन दिए: आयुक्त ने कर्मचारियों से पूछे सवाल, बताए स्थिति से निपटने के गुर – Indore News

आपदा से निपटने की तैयारी, विशेष ड्रेस और संसाधन दिए:  आयुक्त ने कर्मचारियों से पूछे सवाल, बताए स्थिति से निपटने के गुर – Indore News


आपदा और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम कर्मचारियों को बुधवार को सभी संसाधन और ड्रेस उपलब्ध कराई गई। क्यूआरटी टीम में शामिल किए गए अलग-अलग जोन के निगम कर्मचारी नेहरू स्टेडियम पहुंचे। उनसे निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने चर्चा भी की।

.

यहां टीम के सभी सदस्यों को लॉन्ग गम बूट, हेलमेट, ग्लब्स, गैंती, फावड़ा, टार्च, रस्सी, गाड़ियां सहित सभी आवश्यक संसाधन सौंपे गए। टीम विशेष ड्रेस में 24 घंटे तैयार रहेगी। आपदा की स्थिति में रात के समय भी वर्कशॉप में टीम उपलब्ध रहेगी और तत्काल मौके पर पहुंचेगी।

निगमायुक्त ने टीम को निर्देशित किया है कि सभी सदस्य किसी भी स्थिति में तत्काल, समर्पित और समन्वित तरीके से काम करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और आपदा की स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाई जा सके।

आयुक्त ने पूछे सवाल, जरूरी गुर सिखाए

नगर निगम आयुक्त ने यहां पर कर्मचारियों से आपदा में किस प्रकार काम करेंगे, कैसे स्थिति से निपटेंगे आदि कुछ सवाल भी किए। वहीं उन्होंने आपदा और जलभराव की स्थिति से निपटने के गुर भी सिखाए। निगमायुक्त ने कहा कि जल भराव के पाइंट पर हम काम कर रहे हैं, ताकि जल भराव ना हो। ड्रेनेज की सफाई तो कर रहे हैं, अगर कोई स्थायी अरेंजमेंट करने से समस्या का समाधान हो रहा है तो वह भी कर रहे हैं।

निगम कर्मचारियों से चर्चा करते नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा।

अलग-अलग पाइंट पर लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी

आयुक्त ने बताया कि शहर के लिए चार क्यूआरटी टीम बनाई हैं। ये पूरे संसाधनों से लेस हैं। ये किसी भी पाइंट पर जाएंगे और वहां पर तत्काल काम शुरू कर जलभराव की समस्या को दूर करेंगे। 112 पाइंट पर ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि जर्जर भवन को चिह्नित कर उस पर कार्रवाई करना शुरू कर दी है। ज्यादा जलभराव वाले स्थानों को भी चिह्नित कर लिया है, ताकि ज्यादा जल भराव होने पर वहां से लोगों को शिफ्ट किया जा सके। इस मौके पर अपर आयुक्त मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link