करनाल की अकादमी में अभ्यास करते अंशुल कांबोज की फाइल फोटो।
करनाल जिले के गांव फाजिलपुर से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज अर्शदीप-आकाशदीप के अनफिट होने से मौका मिला। यह उनके करियर का पहला इंटरने
.
हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें अब अंशुल के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं। टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, ऐसे में अंशुल की बॉलिंग का परिवार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश को बेसब्री से इंतजार है।
करनाल अकादमी में अभ्यास के दौरान अंशुल कंबोज की फाइल फोटो।
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ कर चुके शानदार प्रदर्शन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अंशुल इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में अंशुल ने 5 विकेट लिए और एक अर्धशतक भी जड़ा।
उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट रही। यही परफॉर्मेंस अब उनके इंटरनेशनल डेब्यू का आधार बनी। कोच सतीश राणा ने विश्वास जताया है कि अंशुल इस मैच में टीम इंडिया को अच्छे मुकाम तक ले जाएगा।
आईपीएल और रणजी में साबित कर चुके काबिलियत
अंशुल आईपीएल और रणजी में अपनी गेंदबाजी की धार पहले ही साबित कर चुके हैं। 2022 में त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कदम रखा। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में 10 मैचों में 17 विकेट चटकाकर हरियाणा को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
नवंबर 2024 में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-C मुकाबले में केरल के खिलाफ उन्होंने इतिहास रच दिया – 30.1 ओवर में 49 रन देकर एक ही पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए। वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बने।

अंशुल के आज प्लेइंग-11 में शामिल होने पर अकादमी में जश्न मनाते बच्चे।
आईपीएल 2025 में 3.5 करोड़ में CSK ने खरीदा अंशुल पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर 2024 से ही थी। उस साल मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में शामिल किया, जहां उन्होंने तीन मुकाबले खेले और 2 विकेट चटकाए। लेकिन 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा और अंशुल ने उस भरोसे को सही साबित किया।
गुजरात के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने 2.3 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट झटके। अब तक दो सीजन में अंशुल 11 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 10 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 6 रन पर 3 विकेट है। उनकी इकोनॉमी रेट 9.08 रही है।
बेटे की कामयाबी पर भावुक हुआ परिवार
अंशुल के चयन की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके पिता ने कहा कि बेटे की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा कि वह रोजाना खेतों में काम करते थे और बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए शहर भेजते थे। कोच सतीश राणा का कहना है कि अंशुल हर मायने में एक कंप्लीट ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

अंशुल के प्लेइंग-11 में शामिल होने पर खुशी मनाता स्कूल स्टफ व कोच।
आईपीएल के बाद अब टेस्ट में जलवा दिखाने की बारी
कोच सतीश का कहना है कि अंशुल ने आईपीएल में जो प्रभाव छोड़ा, अब वही जलवा क्रिकेट प्रेमी टेस्ट मैच में भी देखना चाहते हैं। उनके पास गेंदबाजी की विविधता भी है और बल्लेबाजी में दम भी। उनके डेब्यू को लेकर करनाल और पूरे हरियाणा के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि अंशुल जल्द ही भारत की टेस्ट टीम का स्थायी हिस्सा बनेंगे।
