इस खूबसूरत हसीना को देख छूटा PAK क्रिकेटर का पसीना! Cheater Husband पर तिलमिलाई पत्नी, बोली- आगे की जिंदगी…

इस खूबसूरत हसीना को देख छूटा PAK क्रिकेटर का पसीना! Cheater Husband पर तिलमिलाई पत्नी, बोली- आगे की जिंदगी…


पाकिस्तानी के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम अपनी पत्नी सानिया अशफाक को धोखा देने की आरोपों को लेकर चर्चा में हैं. ये आरोप उनकी पत्नी सानिया अशफाक के सोशल मीडिया पोस्ट और एक वायरल वीडियो के बाद उन पर लगे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में पिता बना यह पूर्व क्रिकेटर अपनी पत्नी से अलग हो गया है. इन खबरें ने तब और तूल पकड़ा, जब इमाद को एक वायरल वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नायला रजा के साथ देखा गया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

क्या है पूरा मामला?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब इमाद वसीम की पत्नी सानिया अशफाक ने अपने तीसरे बच्चे बेटे जयान के जन्म की घोषणा करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने इमाद का कोई उल्लेख नहीं किया और लिखा, ‘मैंने तुम्हें 9 महीने तक अपने गर्भ में अकेले पाला. अल्लाह मुझे आगे की यात्रा के लिए और शक्ति दे.’ पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सानिया ने अपने इंस्टाग्राम बायो भी चेंज कर दिया है. सानिया ने बायो को ‘वाइफ टू इमाद वसीम’ से अपडेट करके ‘मामा टू इनाया इमाद और रेयान इमाद’ कर दिया है. उन्होंने अपनी प्रोफाइल से इमाद के साथ की तस्वीरें भी हटा दीं, जिससे उनके बीच विवाद की अटकलें तेज हो गईं. 

वायरल वीडियो और नायला राजा का नाम

बढ़ती अटकलों के बीच लंदन में इमाद वसीम को एक महिला के साथ देखा गया, जोकि नायला रजा ही थीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पर काफी वायरल हुआ. इसके बाद नेटिजन्स ने इमाद की पत्नी सानिया अशफाक को चीट करने के आरोप लगाते हुए खूब आलोचना की. हालांकि, नायला राजा ने सार्वजनिक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मुलाकात संयोगवश हुई थी और इसमें अन्य लोग भी शामिल थे, जिन्हें जानबूझकर वीडियो से हटा दिया गया था.

पहले भी विवादों में रह चुके इमाद

इमाद वसीम ने अभी तक इन आरोपों पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनकी पत्नी के भावुक पोस्ट के बाद उन पर आलोचना तेज हो गई है. यह पहली बार नहीं है जब इमाद वसीम का नाम ऐसे विवादों में आया है. पहले भी उन पर एक अफगान महिला के साथ संबंध रखने का आरोप लगा था, जिसके दावे और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस पूरे मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है.





Source link