ईओडब्ल्यू की दबिश: डिप्टी कमिश्नर के घर छापेमारी; भोपाल में घर, 2 फ्लैट समेत 5 करोड़ की संपत्ति मिली – Sagar News

ईओडब्ल्यू की दबिश:  डिप्टी कमिश्नर के घर छापेमारी; भोपाल में घर, 2 फ्लैट समेत 5 करोड़ की संपत्ति मिली – Sagar News



ईओडब्ल्यू ने आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के जबलपुर और भोपाल/सागर स्थित ठिकानों पर मंगलवार को एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई में आय से कई गुना अधिक करीब 5.89 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है। सर्वटे चार महीने से सागर के अ

.

सागर स्थित बंगले से क्या मिला, टीम ने अभी इसका खुलासा नहीं किया। सर्वटे और उनके परिजनों के नाम पर कीमती जमीनों, मकानों के दस्तावेज, लाखों के सोने-चांदी के आभूषण, और विलासिता का सामान मिला है। भोपाल स्थित सरकारी आवास से 1.08 लाख रुपए मूल्य की 56 बोतल महंगी शराब,7.06 लाख रुपए नकद, और 20.41 लाख रुपए का घरेलू सामान जब्त किया गया।



Source link