ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने ई-पूजा और लाइव दर्शन की सुविधा शुरू की है, जिससे श्रद्धालु मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे, न सिर्फ दर्शन कर सकते हैं. अपने नाम से मंदिर में पूजन भी करवा सकते हैं. जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, नवग्रह शांति, कालसर्प दोष और महामृत्युंजय जाप जैसी पूजा अब बुक की जा सकती है. इन सभी पूजाओं को मंदिर परिसर में वैदिक पद्धति से योग्य ब्राह्मणों द्वारा संपन्न किया जाता है और उसका लाइव लिंक श्रद्धालु को भेजा जाता है. खरगोन, इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों ओर राज्यो के श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ ले रहे है.
अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो shriomkareshwar.org वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होती है. बुकिंग करते समय तिथि, समय और पूजा का चयन कर ऑनलाइन भुगतान करना होता है. पूजा के दौरान दो व्यक्ति लाइव शामिल हो सकते हैं. अधिक होने पर 300 रुपये प्रति व्यक्ति अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है. पूजा पूरी होने के बाद प्रसाद, रुद्राक्ष और भस्म डाक द्वारा घर भेजी जाती है. सभी अनुष्ठान पारंपरिक वैदिक विधियों के अनुसार संपन्न होते हैं.
जलाभिषेक शुल्क एवं ब्राह्मण संख्या
जलाभिषेक एक सरल और लोकप्रिय पूजा है, जिसमें एक ब्राह्मण मंत्रों के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ाता है. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, यह 30 मिनट तक चलता है और इसकी बुकिंग राशि 2100 रुपए है. पंचामृत पूजन में 5 ब्राह्मण मिलकर 1.5 घंटे तक पूजा कराते हैं, जिसकी राशि 5100 रुपए तय है. लघु रुद्राभिषेक 11 ब्राह्मणों द्वारा 3 घंटे तक किया जाता है, जिसकी फीस 21,000 रुपए है. वहीं, महा रुद्राभिषेक 3 दिन तक 11 ब्राह्मणों द्वारा संपन्न होता है, जिसकी बुकिंग 3 लाख में होती है.
महामृत्युंजय जाप के लिए तीन विकल्प हैं. 21,000 जप वाला अनुष्ठान 1 दिन चलता है और 10,500 रुपए में होता है. 51,000 जप 3 दिन चलता है, जिसकी फीस 25,000 रुपए है. जबकि सबसे उच्चतम स्तर का 1.25 लाख जप 7 दिन तक चलता है और इसकी राशि 65,000 रुपए है. महामृत्युंजय मंत्र को जीवन रक्षा, मानसिक बल और रोग निवारण में विशेष प्रभावकारी माना जाता है. जाप संख्या के अनुसार ब्राह्मणों की संख्या और समय निर्धारित किया जाता है.
नवग्रह शांति पूजा शुल्क
नवग्रह शांति पूजा के लिए प्रत्येक ग्रह की अलग पूजा है. जैसे मंगल के लिए 1 घंटे की पूजा में 10,000 जाप होते हैं और शुल्क 5000 रुपए है. बुध के लिए 30 मिनट, 9000 जाप और 4500 रुपए, गुरु के लिए 1 घंटे, 19000 जाप और 9500 रुपए शुल्क तय है. इसी तरह शनि (2 घंटे, 11,500 रुपए), शुक्र (1.5 घंटे, 8000 रुपए), राहु-केतु (1.5–2 घंटे, 9000 रुपए), सूर्य (1 घंटे, 3500 रुपए), चंद्रमा (1 घंटे, 5500 रूपए) आदि की शांति पूजा के लिए अलग-अलग दरें तय हैं. सभी में दो व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.
कालसर्प दोष निवारण पूजा भी 1 घंटे में करवाई जाती है, जिसकी राशि 11,000 रुपये है. यह पूजा उन लोगों के लिए लाभकारी है जिनके जीवन में बार-बार बाधाएं आती हैं या जन्मपत्री में कालसर्प दोष है. सभी पूजन की बुकिंग कम से कम एक दिन पहले करानी होती है, जबकि महा रुद्राभिषेक और उच्च स्तर के महामृत्युंजय जाप के लिए 3 से 7 दिन पहले बुकिंग आवश्यक है.
दर्शन और आरती का समय
- सुबह 4:30 से 5:00 बजे तक मंगल आरती और भोग
- 5:00 पूर्वाह्न से 12:20 अपराह्न तक मंगल दर्शन
- 12:20 से 1:15 बजे तक मध्याह्न भोग
- 1:15 से 4:00 बजे तक मध्याह्न दर्शन
- 4:00 से 4:30 बजे तक श्रृंगार
- 4:30 से 8:30 बजे तक श्रृंगार दर्शन
- 8:30 से 9:00 बजे तक श्रृंगार आरती
- 9:00 से 9:30 बजे तक शयन दर्शन
घर बैठे करें लाइव दर्शन
बता दें कि मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप लाइव दर्शन भी कर सकते है. हालांकि, आरती और श्रृंगार के समय दर्शन बंद रहते है. लेकिन ऑनलाइन बुकिंग करने वाले श्रद्धालु तय समय पर पूजा में सीधे जुड़ सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है जो स्वास्थ्य, दूरी या व्यस्तता के चलते ओंकारेश्वर नहीं पहुंच पाते.