कटनी कलेक्टर के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट: कई लोगों से किया संपर्क, साइबर सेल ने किया ब्लॉक – Katni News

कटनी कलेक्टर के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट:  कई लोगों से किया संपर्क, साइबर सेल ने किया ब्लॉक – Katni News


कटनी कलेक्टर दिलीप यादव के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया। इससे कई लोगों से संपर्क किया गया। कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा।

.

एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि जनसंपर्क विभाग ने साइबर पुलिस को आईडी ब्लॉक करने और जांच के लिए पत्र भेजा। साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम ने फेसबुक को मेल भेजकर फर्जी अकाउंट को बंद करा दिया।

फर्जी अकाउंट से कई लोगों को मैसेज भेजे गए थे। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई। ऐसे मामलों में फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की आशंका रहती है।

कटनी पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फर्जी अकाउंट किसने और क्यों बनाया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में कोई साइबर अपराध गिरोह तो शामिल नहीं है।



Source link