छतरपुर जिले में शादी समारोह में डांस के दौरान हाथ में अवैध कट्टा लेकर मंच पर नाचता युवक… और गाना चल रहा था- कमरिया डोले राजा जी…। यह मामला चंदला थाना क्षेत्र के सरवई रोड स्थित एक मैरिज गार्डन का है, जहां यह वीडियो रिकॉर्ड हुआ और अब वायरल हो गया ह
.
वीडियो के सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी चंद्रपाल उर्फ चंदू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वीडियो में चंद्रपाल अपनी भाभी के साथ डांस करता दिख रहा है और इसी दौरान वह कट्टे को लहराता नजर आता है।
3 साल पुराना वीडियो अब बन गया मुसीबत चंदला थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि यह वीडियो करीब 3 वर्ष पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई की।पुलिस ने आरोपी को बछौन चौकी क्षेत्र से पकड़ा और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
कट्टा कहां से आया? पुलिस कर रही जांच पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कट्टा अभी भी आरोपी के पास है या नहीं, कट्टा कहां से और किसके जरिए मिला, क्या यह शादी समारोह में दिखावे के लिए लाया गया था, या इसका कोई आपराधिक इस्तेमाल भी हुआ।