करुण नायर के करियर का THE END… गंवाया गोल्डन चांस, कप्तान गिल ने साई को दिया एक और मौका

करुण नायर के करियर का THE END… गंवाया गोल्डन चांस, कप्तान गिल ने साई को दिया एक और मौका


Last Updated:

IND vs ENG 4th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन से करुण नायर को ड्रॉप कर दिया है. करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को जगह दी गई है.

IND vs ENG 4th Test: करुण नायर को भारत की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है.
नई दिल्ली. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में लौटने वाले करुण नायर ने मौका गंवा दिया है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. अब मैनचेस्टर में करुण नायर की जगह साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर बैटिंग करते नजर आएंगे. चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हैं. शार्दुल ठाकुर को नीतीश कुमार रेड्डी और अंशुल कांबोज को आकाश दीप की जगह मौका दिया गया है. अंशुल कांबोज का यह पहला टेस्ट मैच है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच से एक दिन पहले शुभमन गिल ने करुण नायर की खूब तारीफ की थी और कहा था कि वे लय में हैं. कप्तान की तारीफ ही इस बात का संकेत था कि अब करुण को शायद ही मौका मिले. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय मैनेजमेंट का यह बेहद साधारण तरीका हो गया है कि जिस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना हो, उसकी कुछ दिन पहले से तारीफ करना शुरू कर दीजिए. एक साल में ऐसा बार-बार देखा गया है कि जिस खिलाड़ी की ज्यादा तारीफ हुई, वह अगले मैच में खेलता नहीं दिखा.
करुण नायर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की 6 पारियों में 131 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन रहा. उन्होंने पहले टेस्ट में छठे नंबर पर बैटिंग की थी. फिर दूसरे और तीसरे टेस्ट में साई सुदर्शन की जगह तीसरे नंबर पर बैटिंग की. करुण ने इन 4 पारियों में तीन बार तब बैटिंग करने आए जब भारत का स्कोर 15 रन से कम था. उन्होंने इन पारियों में अच्छी शुरुआत की. कुछ चौके लगाए और इंग्लैंड को दबाव नहीं बनाने दिया लेकिन जब पारी लंबी करने की बात आई तो करुण वह नहीं कर पाए जिसकी उनसे उम्मीद थी. यही बात उन पर भारी पड़ गई है.

करुण नायर के चौथे टेस्ट से बाहर होने का मतलब है कि इंग्लैंड का मौजूदा दौरा तो उनके हाथ से निकल गया. इस बात की संभावना कम ही है कि पांचवें टेस्ट में उन्हें फिर मौका दिया जाए. कम से कम फॉर्म के आधार पर तो ऐसा होने वाला नहीं है. हां, अगर कोई बैटर चोटिल हो जाए तो करुण की किस्मत जाग सकती है. जैसा चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और अंशुल कांबोज की जागी है. शार्दुल और अंशुल दोनों को चोटिल खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.



Source link