करुण नायर बाहर, साई सुदर्शन की एंट्री, अंशुल कंबोज का डेब्यू

करुण नायर बाहर, साई सुदर्शन की एंट्री, अंशुल कंबोज का डेब्यू


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट (India vs England 4th Test) आज 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाए रहा है. ने टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया है. चोट के कारण आकाशदीप इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं, नीतिश रेड्डी पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. अर्शदीप भी चोटिल हैं. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में काफी बदलाव हुए हैं. अंशुल कंबोज ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है.

शुभमन गिल ने टॉस के दौरान कहा,” मैं सच में उलझन में था. टॉस हारना अच्छा रहा. पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह लाजवाब रहा है. कुछ मुश्किल पल हमने गंवाए हैं, लेकिन उनसे ज़्यादा सेशन जीते हैं. आपको थोड़े ब्रेक की ज़रूरत होती है. तीनों टेस्ट मैच काफ़ी रोमांचक रहे. अच्छी पिच लग रही है. हम तीन बदलाव के साथ आए हैं. करुण की जगह साईं सुदर्शन आए हैं. चोटिल आकाश दीप और रेड्डी की जगह अंशुल कंबोज और शार्दुल को भी टीम में शामिल किया गया है.

कौन हैं अंशुल कंबोज?
अंशुल कंबोज एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं और इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए और फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वह मीडियम पेसर हैं. कंबोज ने फरवरी 2022 में त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए डेब्यू किया. 2022-23 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 7 विकेट और 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए 10 मैचों में 17 विकेट लेकर हरियाणा को खिताब दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज



Source link