करुण नायर से भी खराब किस्मत… कमबैक तो दूर टेस्ट खेलने को तरसा ये बेताज बादशाह, आखों के सामने 15 साथियों का डेब्यू

करुण नायर से भी खराब किस्मत… कमबैक तो दूर टेस्ट खेलने को तरसा ये बेताज बादशाह, आखों के सामने 15 साथियों का डेब्यू


Unlucky Cricketer Abhimanyu Easwaran: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी. मैनचेस्टर में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने चोटिल तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह ली. शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन की टीम में वापसी हुई. दोनों ने नीतीश कुमार रेड्डी और करुण नायर की जगह ली. नीतीश चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं और नायर ने इस सीरीज की 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. इस कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

अभिमन्यु का इंतजार जारी

इस दौरे पर अंशुल कंबोज भारत के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले लीड्स टेस्ट में साई सुदर्शन ने अपना पहला मैच खेला था. इस बीच, अभिमन्यु ईश्वरन का टेस्ट कैप पहनने का इंतजार अब भी जारी है. 2021 से भारतीय टीम के इर्द-गिर्द रहने के बावजूद बंगाल के इस बल्लेबाज को अभी तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. मैनचेस्टर में करुण नायर की जगह लेने के दावेदार थे, लेकिन उन्हें साई सुदर्शन के लिए नजरअंदाज कर दिया गया.

कब मिलेगा मौका?

अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर मैदान में ड्रिंक्स ले जाते हुए देखा गया. सुदर्शन को पहले टेस्ट के बाद बाहर कर दिया गया था, लेकिन नंबर 3 पर करुण नायर की लगातार विफलताओं के बाद उनकी वापसी हुई है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. एक बार फिर ईश्वरन पर उन्हें तरजीह दी गई. अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और उन्होंने रनों का अंबार लगाया है.

2021 में आया था बुलावा

29 वर्षीय अभिमन्यु बंगाल के लिए ओपनिंग करते हैं और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैचों में भारत ‘ए’ के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी. वह कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के आसपास रहे हैं. उन्हें 2021 में ही बैकअप के रूप में शामिल किया गया था. उसके बाद से टीम में लगातार बने हुए हैं, लेकिन अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: 1000 रन…खतरे में सुनील गावस्कर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, राहुल बने ओपनिंग की ‘रन मशीन’

अन्य को मिले मौके, ईश्वरन को नहीं

दरअसल, जब से ईश्वरन को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में बुलाया गया था, उस समय से भारत ने 15 नए खिलाड़ियों को टेस्ट कैप सौंपी हैं. तब से रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास ले चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम से बाहर हैं. इन चारों के नहीं रहने के बावजूद अभिमन्यु को टीम में शामिल नहीं किया गया.

कुछ प्लेयर्स की बार-बार हुई वापसी

बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए 29 वर्षीय ईश्वरन पर तरजीह दी गई. केएल राहुल ने दो बार शीर्ष क्रम में वापसी की, जबकि ईश्वरन बेंच गर्म करते रहे. घरेलू दिग्गज सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार सभी ने उसी समय सीमा में अपना डेब्यू किया. ध्रुव जुरेल को भी मौका मिला, जबकि नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया में बुलाया गया था.

अभिमन्यु ईश्वरन के पहली बार टीम इंडिया से जुड़ने के बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले 15 क्रिकेटर:
केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, साई सुदर्शन, अंशुल कंबोज.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का AK-47…कपिल देव-योगराज सिंह के क्लब में अंशुल कंबोज की स्पेशल एंट्री, हरियाणा के लाल ने किया कमाल

FAQ:

1. अभिमन्यु ईश्वरन किस टीम के लिए खेलते हैं?

उत्तर- अभिमन्यु ईश्वर भारतीय घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. वह एक ओपनर बल्लेबाज हैं.

2. अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

उत्तर- अभिमन्यु ईश्वरन ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 7841 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.12 का रहा है.

3. अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं.
उत्तर-
अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक के साथ 31 अर्धशतक निकले हैं.



Source link