कौन है वो शख्स, जिससे मिलने के लिए जेल में बेकरार है सोनम रघुवंसी?

कौन है वो शख्स, जिससे मिलने के लिए जेल में बेकरार है सोनम रघुवंसी?


Last Updated:

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब शिलॉन्ग जेल में बंद सोनम रघुवंशी ने गुजरात के एक व्यापारी से मिलने की इच्छा जताई. यह व्यापारी उनका बिजनेस पार्टनर बताया जा रहा है.

राजा रघुवंशी केस में नए शख्स की एंट्री.

हाइलाइट्स

  • रघुवंशी केस की गुत्थी जल्द सुलझ सकती है
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़
  • गुजरात के व्यापारी से सोनम की मुलाकात से खुलेंगे राज

Sonam Raghuvanshi Latest News. राजा रघुवंशी हत्याकांड, जो पहले ही राजनीतिक और आपराधिक गलियारों में हलचल मचा चुका है, अब एक और नए मोड़ पर आ गया है. इस हाई-प्रोफाइल केस से जुड़े एक अहम किरदार, सोनम रघुवंशी, जो इस समय में शिलॉन्ग जेल में बंद हैं, उसने जेल प्रशासन से विशेष अनुरोध किया है. सोनम ने कहा है कि वे गुजरात के एक व्यापारी से मुलाकात करना चाहती है, जिसे वह अपना बिजनेस पार्टनर भी बता रही है.

सूत्रों के अनुसार, यह व्यापारी न केवल सोनम रघुवंशी का पुराना कारोबारी साथी है, बल्कि हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम राज़ भी जानता हो सकता है. इस मुलाकात की इच्छा को लेकर सोनम ने औपचारिक आवेदन जेल प्रशासन को सौंपा है. इस अनुरोध के बाद जांच एजेंसियों की सक्रियता और बढ़ गई है. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस व्यापारी से मुलाकात से कोई नया सुराग हाथ लग सकता है, जो राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में मदद करे?

कौन है वो व्यापारी?
जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सोनम रघुवंशी द्वारा जताई गई यह मुलाकात केवल एक व्यावसायिक चर्चा के लिए नहीं हो सकती. जिस समय देशभर में इस हत्याकांड को लेकर राजनीतिक गर्मी है, उस वक्त एक ऐसे व्यापारी से मिलना जो गुजरात जैसे बड़े व्यावसायिक राज्य से है, कई संभावनाओं को जन्म देता है. इस व्यापारी की पहचान को अभी तक गोपनीय रखा गया है, लेकिन खुफिया सूत्रों के अनुसार, वह व्यक्ति कई राज्यों में फैले कारोबारी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और उसका अतीत भी कुछ विवादों से अछूता नहीं रहा है.

अब प्रशासन इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या इस मुलाकात की अनुमति दी जाए या नहीं. यदि अनुमति मिलती है, तो यह मुलाकात सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में और जांच एजेंसियों की उपस्थिति में होगी, ताकि किसी भी प्रकार की गोपनीय या अवैध जानकारी का आदान-प्रदान न हो सके.

राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे की साजिश को उजागर करने में यह मुलाकात अहम कड़ी साबित हो सकती है. अब निगाहें जेल प्रशासन और जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि वे इस अनुरोध पर क्या निर्णय लेते हैं और क्या यह मुलाकात हत्याकांड की तह तक पहुंचने में कोई बड़ी भूमिका निभा पाएगी.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

कौन है वो शख्स, जिससे मिलने के लिए जेल में बेकरार है सोनम रघुवंसी?



Source link