Last Updated:
ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाला कप्तान यहां कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है . 1931 से 2023 तक 11 बार कप्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी ली जिसमें 8 टेस्ट ड्रा रहे और तीन में हार हुई. यानि …और पढ़ें
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि मैच के पहले दिन हम जीत के बारे में बात कर रहे है दरअसल मैच की शुरुआत में बेन स्टोक्स ने वो टोटका कर दिया जिसकी वजह से शुभमन गिल के चेहरे पर हंसी आ गई क्योंकि वो इतिहास पढ़कर टॉस के लिए गए थे और दुआ कर रहे थे कि वो टॉस हार जाए .उपर वाले ने उनकी सुन ली.
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल लगातार चौथी बार टॉस हार गए पर इस बार वो शायद टॉस हार के बहुत राहत महसूस कर रहे होंगे . बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना तो भारतीय फैंस बहुत खुश हो गए क्योंकि इतिहास कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था. ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाला कप्तान यहां कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है . 1931 से 2023 तक 11 बार कप्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी ली जिसमें 8 टेस्ट ड्रा रहे और तीन में हार हुई. यानि टोटको पर जाए तो गिल के लिए शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि टॉस हारने से मैच जीतने की उम्मीद जो बन गई है,
इसी साल जनवरी में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेलने के लिए उतरी थी, तभी टॉस जीता गया था. तब से लेकर अब तक लगातार 14 टॉस भारतीय टीम हार चुकी है, हालांकि इस दौरान कप्तान अलग अलग रहे हैं. अब सीरीज एक और मैच बचा हुआ है, देखना होगा कि क्या उसमें भी शुभमन गिल की किस्मत इस मामले में रूठी ही रहती है. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले तीन मैचों का रिजल्ट चाहे जो रहा हो, लेकिन इतना तो है कि शुभमन गिल अपनी कप्तानी में एक भी टॉस अपने नाम नहीं कर पाए. यही सिलसिला मैनचेस्टर में भी जारी रहा. ऐसा नहीं है कि भारतीय कप्तान के तौर पर केवल शुभमन गिल ही टॉस हार रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा हों और चाहे सूर्यकुमार यादव वे भी टॉस हारते रहे हैं. मजे की बात ये है कि जनवरी के बाद से लेकर अब तक भारत के किसी भी कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस नहीं जीता है.